तीन दिन में दावे, आपत्ति के साथ आधार कलेक्शन में तेजी लाये:-जिलाधिकारी
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) विधान सभा निर्वाचन से संबंधित निर्वाचन नामावली तैयारी के संबंध में सुपर वाइजरों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रसखान प्रेक्षागृह में आहूत की गयी। विधान सभावार समीक्षा में दावे, आपत्ति एवं आधार क्लेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त सुपरवाइजरों को निर्देश दिये कि तीन दिन में दावे, आपत्ति के साथ आधार कलेक्टशन में तेजी लाये और अपने बीएलओ के कार्याे की प्रति दिन समीक्षा करें और इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरते वाले बीएलओ के सम्बन्ध में एसडीएम को जानकारी दें। उन्होने कहा कि सुपरवाइजर गांवों में जाकर बीएलओ, प्रधान, सचिव तथा सफाई कर्मचारियों के साथ खुली बैठक दावे, आपत्ति एवं आधार कलेक्शन के सम्बन्ध में बतायें और अधिक से अधिक लोगों के फार्म 6 व 7 भरवान के साथ सभी मतदाताओं से आधार प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि दावे, आपत्ति एवं आधार कलेक्शन के सम्बन्ध में नियिमित सुपरवाइजरों से जानकारी लें और कार्य न करने वाले सुपरवाइजर तथा बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होने सुपरवाइजरों से कहा कि तीन दिन में कार्य को प्रगति न करने वाले सुपरवाइजरों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा सुपरवाइजर उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?