तीन और परिवार में सीमित रुप में होगी तेरहवी, ८ रंग ला रहे रघुवंशी समाज के प्रतिष्ठितजनों के प्रयास

Apr 22, 2025 - 22:04
Apr 22, 2025 - 22:05
 0  243
तीन और परिवार में सीमित रुप में होगी तेरहवी, ८ रंग ला रहे रघुवंशी समाज के प्रतिष्ठितजनों के प्रयास

गुना (आरएनआई) सामाजिक कुरीति मृत्यूभोज को लेकर गुना-अशोकनगर के रघुवंशी समाज के प्रतिष्ठितजनों के संयुक्त प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे है। इन सराहनीय प्रयासों के फलस्वरुप समाज के लोग अब तेरहवी मृत्यूभोज के कार्यक्रम को सीमित रुप में करने लग गए है। इसी तारतम्य में फिर तीन परिवार इसके लिए सहमत किया गया है। प्रतिष्ठित समाजजन इन परिवारो के बीच पहुँचे और समझाईश देकर सहमत किया। प्रतिष्ठित समाजजनों में राजकुमार सिंह रघुवंशी राजविलास, सीपी रघुवंशी राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन, अर्जुन सिंह देवरी,स्वर्ण सिंह फरदाई, देवेंद्र सिंह बेंटा शामिल रहे। इन सभी का कहना है कि वह तेरहवी कार्यक्रम को सीमित करने को परंपरा बनाने के प्रयास में लगे हुए है। 

रामकृष्ण रघुवंशी का हुआ था निधन

 बरमाहू गांव में शिवप्रताप सिंह रिंकू के पिताजी रामकृष्ण रघुवंशी का गत दिवस निधन हो गया था। उनके परिजनों के बीच समाजजन पहुंचे और तेरहवीं को परिवार और बहन बेटियों तक सीमित रखने का आग्रह किया । जिस पर अर्जुन सिंह शिवप्रताप सिंह, राजेश सिंह एव समस्त परिवार ने इस पर अपनी सहमती प्रदान की। इस दौरान पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, भगवत सिंह शाढ़ौरा. हरेंद्र सिंह सेमरी सुरेंद्र सिंह, मुनेश सिंह सेजी उपस्थित रहे, वहीं नईसराय के घटावदा में घटावदा नईसराय में समाज के वरिष्ठ जन पहुँचे और स्व. गोलू के पिता पहलवान सिंह एवं परिजनों को भी समझाईश देकर सहमत किया गया। कल्याण सिंह प्रताप सिंह, रामकृष्ण सिंह, पूरन सिंह एवं समस्त परिवार ने सहमती प्रदान की। इस दौरान राम सिंह, हरि सिंह, सोनू सिंह, नीरज सिंह, आदि मौजूद रहे। 

 इस दौरान बताया गया कि आगामी 29 अप्रैल को शाम 4 बजे से 5 बजे तक ग्राम घटावदा मे श्रदांजली कार्यक्रम रखा है

पत्नी की तेरहवी को सीमित करने दी सहमति 

 ग्राम उकावद के अशोक सिंह को भी समझाईश दी गई। अशोक सिंह की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती किरण बाई का गत दिवस निधन हो गया था। अशोकसिंह शत्रुधन सिंह अमर सिंह एवं समस्त परिवार ने सहमती प्रदान की। यहां महेंद्र सिंह रघुवंशी सहयोग ने समाज हित में तेरहवीं के कार्यक्रम को सीमित रूप में करने हेतु मृतक के परिवार को सहमति देने हेतु प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0