तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने मेरे बेटे की जामा तलाशी ली: सांसद का आरोप
राज्यसभा सदस्य पी वी अब्दुल वहाब ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटने पर सीमा शुल्क विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना उसकी जामा तलाशी ली।
तिरुवनंतपुरम, 6 नवंबर 2022, (आरएनआई)। राज्यसभा सदस्य पी वी अब्दुल वहाब ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटने पर सीमा शुल्क विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना उसकी जामा तलाशी ली।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री को एक शिकायत भेजकर घटना की जांच और (जरूरत पड़ने पर) उचित कार्रवाई की मांग की।
वहाब ने दावा किया कि ड्यूटी पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनके बेटे को यहां अनंतपुरी अस्पताल ले जाकर अपनी शक्ति और अधिकारों का उल्लंघन किया, जहां उसकी (उनके बेटे की) जामा तलाशी ली गई और फिर हवाई अड्डे पर वापस लाने से पहले उसकी एक्स-रे जांच कराई गई।
उन्होंने बताया, ‘‘मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस तरह के कदम के लिए मजिस्ट्रेट की अनुमति की आवश्यकता होती है। सीमा शुल्क अधिकारी इसे स्वयं नहीं कर सकते क्योंकि यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है और इसके लिए नियम एवं प्रक्रियाएं मौजूद हैं।’’
सीमा शुल्क विभाग ने सांसद के आरोपों पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं देते हुए दलील दी कि हवाई अड्डे पर मौजूद अधिकारी केवल अपनी ड्यूटी कर रहे थे और विदेशों से भारत में सोने की तस्करी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
सीमा शुल्क के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘‘अधिकारी अपना कर्तव्य निभा रहे थे। हवाई अड्डों के माध्यम से सोने की तस्करी की बढ़ती घटना के मद्देनजर जांच एजेंसी ने इसका मुकाबला करने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।’’ सूत्र ने कहा कि ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जहां सोने को शरीर के अंदर छिपाकर तस्करी की गई थी।
इस बीच, कुछ स्थानीय मीडिया की खबरों में सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि वहाब के बेटे की तलाशी नहीं ली गई थी और सांसद के बेटे के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी था।
सांसद ने कहा कि उनके बेटे की अस्पताल में तलाशी ली गई और किसी भी एलओसी के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, वह एक सांसद, एक व्यवसायी और इंडस मोटर्स के निदेशक का बेटा है।
यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है, जब वहाब ने हाल में एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान इसका जिक्र किया। अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि शायद उनके बेटे के हुलिया से सीमा शुल्क विभाग का संदेह बढ़ा क्योंकि उन्होंने दाढ़ी बढ़ा रखी थी।
वहाब ने यह भी कहा कि घटना एक नवंबर की रात की है, जब उनका बेटा विदेश में एक शादी में शामिल होने के बाद शारजाह से तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था।
What's Your Reaction?