तिरहुत स्नातक उपचुनाव : मतगणना की तैयारी में जुटी प्रशासन, बनाए गए 20 टेबल

Dec 7, 2024 - 20:28
Dec 7, 2024 - 21:36
 0  2.1k
तिरहुत स्नातक उपचुनाव : मतगणना की तैयारी में जुटी प्रशासन, बनाए गए 20 टेबल

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना 9 दिसंबर को एमआईटी मुजफ्फरपुर ‌के प्रशासनिक भवन में सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. मतगणना कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन तथा आयोग के दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना का संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग बिहार अशोक प्रियदर्शी द्वारा ‌मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं वैशाली के सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्य की प्रक्रिया एवं प्रावधान तथा इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश एवं मानक के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया. उन्होंने सभी अधिकारियों को वैध एवं अवैध मतों की गिनती हेतु आयोग के निर्धारित मानदंड की विंदुवार सूक्ष्मता से जानकारी दी गई.

साथ ही मतगणना कार्य में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व की भी जानकारी दी गई.

विदित हो कि मतगणना कार्य में 20 टेबल बनाये गये है. मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण पूर्व में ही दिया जा चुका है. उन्हें भी आयोग के मार्गदर्शिका के अनुसार संपूर्ण जानकारी दी गई है तथा सभी तथ्यों से अवगत कराया गया है.

कार्यशाला में जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय, जिलाधिकारी शिवहर विवेक रंजन मैत्रेय,नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर श्रेष्ठ अनुपम,आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल आर निलय, आरटीए सेक्रेटरी सुरेन्द्र प्रसाद सहित संबंधित जिला के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

मतगणना कार्य के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है तथा सभी अधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

मतगणना केंद्र पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है. प्रवेश द्वार पर ही कड़ाई से जांच की जाएगी तथा पासधारक को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ‌ अधिकारियों की टीम के साथ आज मतगणना केंद्र एमआईटी का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का जवाबदेही से ससमय निष्पादन का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने तथा सिविल सर्जन को मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया है. केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था 

सुनिश्चित की जा रही है जिसकी सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग आयुक्त के सचिव एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तिरहुत प्रमंडल द्वारा की जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow