तापमान बढ़ने के साथ कई जगहों पर लगी आग; करोल बाग में एक शोरूम जलकर हुआ राख
आग इतनी भीषण है कि आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। काफी ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख आसपास के लोग सहम गए।
नई दिल्ली (आरएनआई) राजधानी में 24 घंटे में कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आईं। सोमवार शाम करोल बाग में एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई, वहीं इससे पहले जीटी करनाल रोड पर चलती कार में आग लग गई। इसी तरह मुखर्जी नगर स्थित एक पीजी होम में आग लग गई। यहां रह रहीं छात्राओं ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
आजादपुर मंडी के पास दिल्ली पुलिस के जवान की बाइक में आग लग गई, जिससे आसपास खड़ी अन्य बाइकें में भी आग की चपेट में आ गईं। सभी जगहों पर दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसी भी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 5.27 बजे करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास एक कपड़े की दुकान में आग लग गई।
सूचना मिलते ही 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने देखा कि कपड़े के शोरूम के ऊपर की मंजिल पर तीन लोग फंसे हैं। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं सोमवार की दोपहर जीटी करनाल हाई-वे पर मुकरबा चौक से अलीपुर की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख उसमें सवार दो युवकों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?