तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Jan 10, 2025 - 19:41
Jan 10, 2025 - 20:57
 0  135
तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर (आरएनआई) शाहगंज तहसीलदार की तानाशाही रवैया और समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेने से क्षुब्ध शाहगंज बार के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को उनके विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अधिवक्ता समिति शाहगंज ने आपात बैठक आयोजित किया। बैठक कर यह प्रस्ताव पास किया की समस्त अधिवक्ता तहसीलदार एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।

अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार यादव की शिकायत है कि तहसीलदार समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं। अधिवक्ताओं को अनसुनी भी करते हैं। अधिवक्ताओं के मुताबिक तहसीलदार के कार्यप्रणाली और दुर्व्यवहार की कई बार शिकायत की गई। लेकिन उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है। केवल हर बार आश्वासन देकर टाल देते हैं। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने तहसीलदार शाहगंज से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराना चाहा। परंतु तहसीलदार नजरअंदाज करते हुए चले गए। जिस पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रतिदिन अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। जिस पर तहसीलदार का स्थानांतरण जरूरी है। जब तक स्थानांतरण नहीं होगा तब तक अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह कार्यालय समय पर अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह श्री राम कृपाल सिंह राजदेव सहित कुछ अधिवक्ता तहसीलदार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराना चाह रहे थे। परंतु तहसीलदार नजरअंदाज करते हुए मुलाकात नहीं किये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh