डोंगरी के पीडि़तों को सिंधिया ने बंधाया ढांढस, बोले- मैं आपके साथ हूं, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह ने कराई दूरभाष पर बात

May 20, 2024 - 22:59
May 20, 2024 - 23:21
 0  1.1k

गुना (आरएनआई) 15 मई बुधवार की रात्रि में बमौरी क्षेत्र के डोंगरी, मियांपुर और गोपालपुर निवासी 8 लोगों की इंदौर हादसे में मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए सोमवार को भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह किरार (सामरसिंगा) डोंगरी पहुंचे। उन्होंने हादसे में मृत नर्वदीबाई, बृजेश भिलाला के परिजन अतर सिंह भिलाला से मुलाकात की। इस मौके पर आरक्षक कमलेश भिलाला और अन्य मृतकों के परिजन भी मौजूद रहे। महेंद्र सिंह ने पीडि़त पक्ष के अतर सिंह भिलाला की दूरभाष पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत कराई। पीडि़तों को ढांढस बंधाते हुए श्री सिंधिया ने अतर सिंह और उनके साथ बैठे डोंगरी निवासी पीडि़तों को भरोसा दिलाया कि वे दुख की घड़ी में उनके साथ हैं, किसी तरह की चिंता न करें। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन भी 16 मई को हुआ है। लिहाजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार में भी इन दिनों दुख का वातावरण है, इसके बावजूद सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की चिंता कर रहे हैं और उनके सतत सम्पर्क में हैं। सिंधिया द्वारा ढांढस बंधाने पर अतर सिंह भिलाला और अन्य मृतक के परिजनों ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सिंधिया जी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं यह साधारण बात नहीं है, क्योंकि जयविलास पैलेस भी इन दिनों शोकमग्न है। बता दें कि हादसे में मारे गए सभी 8 लोगों के आश्रितों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4-4 लाख रुपए की सांत्वना राशि देने की घोषणा की हैं। कुल मिलाकर भाजपा सरकार और वरिष्ठ नेता इस हृदय विदारक हादसे में मारे गए पीडि़तों के साथ नजर आ रहे हैं और उनके सम्पर्क में हैं। इस मौके पर सरपंच भेरू भिलाला, पूर्व सरपंच मान सिंह, नवे सिंह भिलाला, अनार सिंह भिलाला, बाल सिंह भिलाला सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow