डॉ अरविंद चौधरी के आकस्मिक निधन , चिकित्सा जगत में शोक की लहर
युवा चिकित्सक अपने हंसमुख अंदाज से हर किसी को अपना बनाने वाले हर दिल अजीज डॉक्टर अरविंद चौधरी का बीमारी के चलते गुरुवार की देर रात निधन होने के समाचार से चिकित्सा जगत में अशोक की लहर दौड़ गई।
डॉ अरविंद चौधरी सी एच सी नोहझील प्रभारी के अलावा वर्तमान में सीएचसी सोनई और राया के प्रभारी थे ।
डॉक्टर चौधरी समाज के क्षेत्र में भी सक्रिय रहते थे पलखेड़ा की समिति के सदस्य भी रहे बीते करीब दो महीने से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था देर रात बीमारी के चलते निधन हो गया डॉ अरविंद चौधरी के गांव रिठौरी का नगला माहोर ग्वालियर रोड आगरा में और मथुरा के चिकित्सा जगत में अशोक की लहर दौड़ गई उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मैं किया गया ।
डॉ अरविंद चौधरी के निधन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद बंसल एसीएमओ डॉक्टर देवेंद्र कुमार अग्रवाल डिप्टी सीएमओ डॉक्टर भूदेव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तुलाराम गंगवार जाट न्यास पाल खेड़ा के अध्यक्ष चौधरी भगवती प्रसाद चेयरमेन, क्राइम ब्रांच मेरठ निरीक्षक दुर्गेश चौधरी, हेतन क्लिनिक संचालक डॉक्टर परमानंद, डॉक्टर चंदन आनंद, डॉक्टर रणविजय ,डॉक्टर कौशिक भट्टाचार्य ,डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर आलोक कुमार, डॉक्टर शिव कुमार, डॉक्टर चंद्र मोहन अग्रवाल ,डॉ यादव, रामबाबू ,चौधरी हरेंद्र , लीला प्रधान, राजा शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?