डॉक्टर मोहम्मद सईद अख्तर: एक समर्पित प्रतिभावान वैज्ञानिक एवं शिक्षक
शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) भारत भूमि सदैव से ही प्रतिभाओं की जननी रही है अध्यात्म ,विज्ञान ,साहित्य आदि तमाम क्षेत्रों में भारतीयों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और विश्व ने उसे स्वीकार किया है। वर्तमान में इस क्रम में उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के जीo एफo कॉलेज के वनस्पति विभाग मे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 मोहम्मद सईद अख्तर हैं। डा0 सईद ने अपनी पीएचडी की उपाधि ए0 एम0 यू0 अलीगढ़ से प्राप्त की, तथा पोस्ट डाक्टरल फैलोशिप स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया से की है।इसके बाद इन्होने मलेशिया, इथोपिया एवं दक्षिण कोरिया के विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य भी किया। डा0 सईद ए0 एम0 यू0 अलीगढ़ विश्वविद्यालय मे जूनियर एवं सीनियर फेलो भी रहे हैं।
इसके अतिरिक्त डॉक्टर मोहम्मद सईद अख्तर को विश्व के 2% प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की सूची में वर्ष (2020 से 2022) मे भी स्थान प्राप्त है, इसके साथ ही साथ इनको देश विदेश के बहुत से संस्थानों द्वारा समय समय पर अनेको पुरस्कारों द्वारा अलंकृत किया गया जिनमे टीचर्स इनोवेशन अवार्ड (पांडिचेरी भारत) अलबर्ट नेलशन मार्क्यूज अवार्ड (अमेरिका), बेस्ट रिसर्चर अवार्ड (डी0 एस0 टी0 भारत), फेलो रिसर्चर (यू0 पी0 एस0 मलेशिया), टीएयस टवास फेलोशिप (बीजिंग चाइना) आदि उल्लेखनीय हैं।
जहाँ तक विभिन्न संस्थाओं मे सदस्यता का प्रश्न है डा0 सईद माईकोराइजा न्यूज़लेटर, नई दिल्ली, अमेरिकन फाइटो पैथोलॉजिकल सोसायटी अमेरिका, सीएसईएयम फिलीपींस, आइडीयस जापान आदि देशों की विभिन्न संस्थाओं की सदस्यता प्राप्त है। इसके अतिरिक्त विभिन्न शोध जनरलो एवं पत्रिकाओं के संपादकीय मंडल में डॉक्टर सईद अख्तर नामित हैं ।प्रमुख रूप से प्लांट पैथोलॉजी, अंतरराष्ट्रीय जनरल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च, करंट ग्रीन केमेस्ट्री, एनवायरमेंटल टॉक्सिकोलॉजी, फ्रांटायर्स इन प्लांट साइंस आदि जनरलो के एसोसिएट संपादक भी हैं ।इन्होंने 21 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं तथा लगभग 150 शोध पत्र,बुक चैप्टर तथा कांफ्रेंस प्रोसीडिंग मे इनके लेख प्रकाशित हो चुके हैं ।
यदि शोध क्षेत्रों या विषय की बात की जाए तो डॉक्टर सईद अख्तर ने बताया कि प्लांट पैथोलॉजी, औषधीय तथा एरोमेटिक पौधों की डायवर्सिटी तथा वितरण आदि विषय उनके शोध विषयों में सम्मिलित हैं उन्होंने अपने शिक्षण के दौरान स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान की पैथोलॉजी ,माइकोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी सहित तमाम ब्रांचो को पढ़ाया है ।
कुल मिलाकर डॉक्टर मोहम्मद सईद अख्तर उच्च कोटि के शिक्षक प्रतिभावान वैज्ञानिक एवं मानवीय मूल्यों से ओतप्रोत व्यक्तित्व हैं।
What's Your Reaction?