डीसीएम चीनी मिल हरियावां सी0बी0आर0एन0 इमरजेंसी मॉक अभ्यास हुआ सम्पन्न 

Dec 6, 2024 - 18:41
Dec 6, 2024 - 18:42
 0  378
डीसीएम चीनी मिल हरियावां सी0बी0आर0एन0 इमरजेंसी मॉक अभ्यास हुआ सम्पन्न 

हरदोई (आरएनआई)आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह के नेतृत्व में तथा पूनम भास्कर, अतिरिक्त अधिकारी द्वितीय की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरदोई के एनडीआरएफ ग्यारहवीं बटालियन वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में डीसीएम शुगर मिल हरियावां में केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजीकल और न्यूकिलर आपदा पर आधारित मॉक अभ्यास किया गया। अनिल कुमार पाल उप कामांडेंट ने बताया कि आयोजित मॉक अभ्यास में डीसीएम श्रीराम शुगर मिल हरियावां में अचानक हाइड्रोक्लोरिक एसिड के रिसाव और आग सिनेरियो बनाया गया, जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी उसकी चपेट में आने स्थिति बनायी गयी, जिस पर चीनी मिल के सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा रिस्पांसार के रूप में काम किया गया है, लेकिन घटना व्यापक होने के कारण इसे इमरजेंसी घोषित कर दिया गया और तत्काल जिला प्रशासन को सूचना देते हुए स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग एवं पुलिस को अलर्ट किया गया, जिसमें विभाग अग्निशमन तत्काल कार्रवाई किया गया। साथ डिस्ट्रिक्ट ईओसी से एनडीआरएफ को इस घटना की सूचना दी। सूचना पाकर एनडीआरएफ के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया और केमिकल के रिसाव की स्थिति पर काबू पाया गया। साथ ही स्वास्थय विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार करके प्रभावितों को निकतम चिकित्सालय भेजा गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन कर रहे आपदा विशेषज्ञ ज्ञान दीप शर्मा द्वारा कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा और इसके उद्देश्य को बताते हुए संबंधित अधिकारियों के व्यक्तिगत दायित्व व जिला प्रशासन के कार्यों का विस्तृत चर्चा कर जागरुक कर जनपद की विभिन्न प्रमुख आपदाओं पर प्रकाश डालते हुए संबंधित को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में अनिल कुमार पाल, उप कामांडेंट, राम सिंह इस्पेक्टर और एनडीआरएफ़ टीम द्वारा विस्तृत प्रयोगात्मक रूप से उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को किसी भी कारख़ाना आदि में यदि कोई गैस रिसाव या अन्य रसायनिक आपदा आने पर किस प्रकार एनडीआरएफ़ या अन्य जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा किस प्रकार से कैमिकल बायलॉजिकल रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर से घटित घटनाओं से बचाव करेंगे, इसको लेकर विस्तृत चर्चा प्रत्येक बिंदुओं पर प्रयोगात्मक तरीक़े से बता कर जागरूक किया गया, साथ ही उनके द्वारा यह भी अवगत कराया एनडीआरएफ द्वारा उपलब्ध विभिन्न संसाधनों के माध्यम से यदि कोई घटना घटित होती है तो उसमें किन किन उपयोगी संसाधनों के माध्यम से जवानों द्वारा बचाव का कार्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किस प्रकार से हम कार्य करते हैं जिससे की नुक़सान कम हो सके और उन्हें बेहतर तरीक़े से बचाए जाने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित अधिकारीयों को जागरूक किया गया। साथ ही इस बात से भी अवगत कराया कि यदि आप इन कारखानों या किसी भी स्थान अग्निकांड की घटना घटित होती है तो उसमें किस प्रकार से बचाया जाए उसके बचाने के बेहतर तरीक़े क्या हो सकते हैं, जिससे की आग से व्यक्ति का नुक़सान कम हो और उसको सुरक्षित बचाया जा सके।
उक्त मॉक अभ्यास में पूनम भास्कर, एसडीएम, सचीन्द्र कुमार शुक्ल, तहसीलदार सदर, डॉ0 सतीश पाठक, जिला कृषि अधिकारी, दिलीप कुमार जिला पूर्ति अधिकारी, निधि राठोर, खण्ड विकास अधिकारी, हरियावां, ज्ञान दीप शर्मा आपदा विशेषज्ञ, पंकज कुमार आपदा लिपिक, सिंचाई, लोक निर्माण, विधुत, परिवहन, जलनिगम, अग्निषमन, होमगार्ड साथ ही एनडीआरएफ़ से अनिल कुमार पाल, उप कामांडेंट राम सिंह इस्पेक्टर और चीनी मिल से नवीन बंसल, डिप्टी यूनिट हेड , आर० के० सिंह ई०सी०एच० हेड, मेजर अमित पारदर्शी, हेड सिक्योरिटी एंड एडमिनिस्ट्रेश आदि अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)