डीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों ने रखी जन समस्याएं
कछौना, हरदोई( संवाददाता)प्रचार प्रसार के अभाव में ग्राम चौपाल का आयोजन केवल खानापूर्ति तक सीमित रहता है। ग्राम पंचायत विभाग के अलावा अन्य विभाग राजस्व, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य, खाद्य, सिंचाई, शिक्षा, पशुपालन आदि विभागों के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिभाग न करने के कारण आम जनमानस को ग्राम चौपाल का लाभ नहीं मिल पाता है। शुक्रवार को विकासखंड कछौना की ग्राम सभा ज्ञानपुर, हथौड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड अधिकारी कमलेश कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। ग्राम सभा की विद्युत लाइन काफी जर्जर है। नन्हे के घर के पास रखा ट्रांसफार्मर से आए दिन चिंगारी उठती है। कोई सुरक्षा बेरिकेडिंग नहीं है। जिससे अनहोनी घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्राम सचिवालय को बांस बल्ली के सारे विद्युत लाइन आई है। जिस पर डीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल विद्युत को लगवाने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया जल मिशन के तहत कार्यदायीं संस्था ने गांव की संपर्क मार्गों को ध्वस्त कर दिया है। जिससे आवागमन काफी मुश्किल है। कई बार शिकायत के बावजूद जल मिशन के तहत अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। लखनऊ पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्ञानपुर तिराहे से गौहानी संपर्क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काफी धीमी गति से चल रहा है। जिससे आवागमन मुश्किल है। छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या है। ग्रामीणों ने ज्ञानपुर में बारातघर व आंगनबाड़ी केंद्र, खेलकूद मैदान की पुरजोर मांग की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रीता बाजपेई, प्रधान प्रतिनिधि रानू बाजपेई, ग्राम सचिव विपिन कुमार सिंह, रोजगार सेवक प्रवेश कुमार शुक्ला, पंचायत सहायक महिमा शुक्ला, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से आशीष शुक्ला, एडिओ समाज कल्याण सुबोध कुमार, कृषि विभाग से रोहित सिंह, तकनीकी सहायक राजकुमार दीक्षित, उचित दर विक्रेता नीरज शुक्ला सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?