डीएम की अध्यक्षता में हुई 15विभागो की सीएम डैस बोर्ड एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
डीएम की अध्यक्षता में हुई 15विभागो की सीएम डैस बोर्ड एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
हरदोई( आरएनआई)विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में 15 विभागों की सीएम डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्माण की कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने के साथ संस्था के पोर्टल पर निर्माण की प्रगति की ससमय फीडिंग सुनिश्चित की जाए। विभाग के अधिकारी इस संबंध में कार्यदायी संस्थाओं के साथ समन्वय रखें। रैंकिंग खराब होने पर संबंधित की जवाबदेही निर्धारित की जाए। प्रतिदिन कार्य की प्रगति के साथ-साथ फीडिंग कार्य की निगरानी की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण में तेजी लाते हुए समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को नहरों से टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद एवं विधायक निधि से होने वाले सभी कार्यों को तय सीमा में पूरा किया जाए। यूपी राजकीय निर्माण निगम को मेडिकल कॉलेज का अवशेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोजगार सेवकों को डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रशिक्षण दिलाकर कार्य मे लगाया जाए। सभी सर्वेयर को नक्शों की एक जेरॉक्स कॉपी उपलब्ध कराई जाए। कार्य की नियमित समीक्षा की जाए। विभिन्न अधिकारियों को निश्चित संख्या में निगरानी हेतु गाँव आवंटित किए जाएं। मुख्य मार्गों के किनारे चिन्हित गांवों में आवश्यक सुविधाओं का तेजी से विकास कराया जाए। अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण कराया जाए। सामुदायिक शौचालय का निर्माण व क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थापना के लिए विशेष प्रयास किये जायें। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चबूतरा बनाया जाए। चिन्हित ग्रामों में राशन की एक मॉडल शॉप की स्थापना की जाए। अमृत वन की स्थापना की जाए। निराश्रित गोवंशों को निकटवर्ती गोशालाओं में संरक्षित किया जाए। निजी पशुओं को छोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। 11 सितंबर से शुरू मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?