डीएम की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन
हरदोई (आरएनआई) आज माह के चौथे शनिवार को थाना कोतवाली देहात एवं थाना टड़ियावां में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
देहात कोतवाली में एवं थाना टड़ियावां में आयोजित थाना समाधान दिवस में सबसे अधिक सरकारी एवं गरीबों के पट्टों की भूमि अवैध कब्जों की शिकायत पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कानूनगो तथा लेखपालों को निर्देश रोस्टर बनाकर प्रत्येक गांव का भ्रमण करें और सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भूमि की पैमाईस करें और पुलिस बल के साथ सभी भूमि कब्जा मुक्त कराये और अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्व एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजें। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर पीड़ित को न्याय और गरीबों को हक दिलाने के लिए किसी भी दबंग, अपराधी एवं भूमाफिया आदि से डरे नहीं और ऐसे लोगो के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करायें।
देहात कोतवाली एवं थाना टड़ियावां में आयोजित थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने उपस्थित सीओ एवं थानाध्यक्ष कहा कि बीट सिपाहियों को निर्देशित करें कि वह राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से गांवों का भ्रमण करें और गांव की भूमि पर अवैध कब्जों को हटवायें ऐसे लोगो के विरूद्व खिलाफ कठोर कार्यवाही करें। थाना देहात कोतवाली में थाना समाधान दिवस के समय अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सीओ सिटी एवं थाना टड़ियावां में सीओ, जिला सूूचना अधिकारी संतोषक कुमार थानाध्यक्ष, कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित रहें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?