डीएमके ने शुरू की विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारी, सीएम एमके स्टालिन बोले- वर्जन 2.0 लोड हो रहा है
तमिलनाडु विधानसभा में सीएम स्टालिन ने डीएमके सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के कार्यान्वयन के कारण तमिलनाडु के मतदाता डीएमके को समर्थन देंगे। अब तक लोगों ने सरकार का द्रविड़ मॉडल भाग 1 देखा है। 2026 में वर्जन 2.0 लोड हो रहा है।

चेन्नई (आरएनआई) तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ डीएमके ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि 2026 में वर्जन 2.0 लोड हो रहा है।
तमिलनाडु विधानसभा में गृह विभाग को लेकर चल रही बहस के समापन के दौरान सीएम ने चार साल पुरानी डीएमके सरकार की विभिन्न उपलब्धियां गिनाईं। सीएम और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत राज्य ने बड़ी ऊंचाइयां हासिल की हैं और 2024-25 में तमिलनाडु 9.69 प्रतिशत विकास दर के साथ नंबर 1 राज्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी वृद्धि दर अभूतपूर्व है तथा केंद्रीय आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं।
उन्होंने माध्यमिक विद्यालयों में कोई भी विद्यार्थी बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ेगा, गरीबी उन्मूलन के प्रयास तथा उच्च शिक्षा में प्रगति सहित अन्य उपलब्धियां गिनाईं। सीएम ने कहा कि इसके अलावा कानून और व्यवस्था अच्छी तरह से कायम है। हालांकि कुछ लोग इसे प्रभावित करना चाहते हैं।
सीएम स्टालिन ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के कार्यान्वयन के कारण तमिलनाडु के मतदाता डीएमके को समर्थन देंगे। डीएमके शासन मई में अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और मुझे विश्वास है कि विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की बदौलत अगली सरकार भी द्रविड़ पार्टी के नेतृत्व में होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक आपने सरकार का द्रविड़ मॉडल भाग 1 देखा है। 2026 में वर्जन 2.0 लोड हो रहा है। हम उसके बाद और अधिक रिकॉर्ड बनाएंगे।
सीएम एमके स्टालिन के वर्जन 2.0 लोडिंग वाले बयान पर AIADMK ने कटाक्ष किया। अन्नाद्रमुक महासचिव और तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने बयान के लिए सीएम का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अगले साल चुनाव में डीएमके को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
उन्होंने 2023 में नौकरी के लिए नकदी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर डीएमके पर भी कटाक्ष किया। पलानीस्वामी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि अगले साल चुनावों में लोग कहेंगे बाय-बाय स्टालिन। 2026 में केवल एक ही वर्जन है और वह है AIADMK वर्जन।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






