डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलों को उदयनिधि ने बताया 'अफवाह'
तमिलनाडु की राजनीति लगातार चर्चा में है। ताजा घटनाक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलों को 'अफवाह' करार दिया है। उन्होंने कहा- अंतिम फैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे।
चेन्नई (आरएनआई) तमिलनाडु में इस समय मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलें जोरों पर चल रही हैं। रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री पद पर पदोन्नत किए जाने की संभावना है। लेकिन उदयनिधि स्टालिन ने उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की खबरों को खारिज कर दिया और इन्हें 'अफवाह' बताया है।
सत्तारूढ़ द्रमुक की यूथ बिंग के सचिव और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बुधवार को इस मामले पर बोलते हुए कहा कि, आपको सीएम (मुख्यमंत्री) से पूछना होगा। इस बारे में निर्णय लेना पूरी तरह से अधिकार मुख्यमंत्री को है। हालांकि उन्होंने खुद तो डिप्टी सीएम बनाए जाने के दावों को खारिज कर दिया है।
जब इस मामले पर पत्रकारों ने जब उदयनिधि को बताया कि पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए पार्टी मुख्यालय "अन्ना अरिवलयम" पर एकत्र हुए हैं, तो उन्होंने कहा कि वह बुधवार को मुख्यालय नहीं जा सके, क्योंकि वह अन्ना शताब्दी पुस्तकालय गए हुए थे। उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं हैं। बता दें कि, इसी महीने अमेरिकी यात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बड़ा संकेत दिया था । जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से जुड़े एक अन्य सवाल पर उन्होंने जोर देते हुए कहा, "हम इस बारे में बात करेंगे, बशर्ते कोई घोषणा हो। कुछ दिन पहले, सीएम स्टालिन ने कैबिनेट में फेरबदल का संकेत दिया था और कहा था कि 'जो अपेक्षित है, वही होगा।' लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि को जल्द ही सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
आपको बताते चलें कि पिछले महीने अगस्त में तमिलनाडु सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजकन्नप्पन ने भी उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बताया था। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे। इस समय उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्रालय के अलावा विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन का प्रमुख विभाग भी संभालते हैं। इसके अलावा वह डीएमके की युवा शाखा के सचिव भी हैं।
27 नवंबर 1977 को जन्मे उदयनिधि स्टालिन डीएमके चीफ एम के स्टालिन के बेटे और डीएमके के संस्थापक एम करुणानिधि के पोते हैं। राजनीति में आने से पहले उदयनिधि तमिल फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने तमिल की कई फिल्मों में अभिनय किया है। चेन्नई के डॉन बॉस्को स्कूल से शुरुआती शिक्षा और फिर लोयला कॉलेज से बी.कॉम करने के बाद उदय ने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था।
2009 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी राजनीति में एंट्री हुई थी। जिसके बाद उन्हें डीएमके की यूथ बिंग का सचिव बनाया गया था। तमिलनाडु की मौजूदा राजनीति में उदयनिधि तेज-तर्रार नेता माने जाते हैं। वह लगातार किसी ना किसी बयान के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उदयनिधि ने हिंदू धर्म के लेकर एक विवादस्पद बयान दिया था। जिसे लेकर उनकी काफी अलोचना भी हुई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?