डाक विभाग में गजब का खेला,120 नंबर वाला रिजेक्ट,112 वाला हो गया प्रमोट
डाक विभाग में कर्मचारियों के प्रमोशन में खेला हो रहा है। विभाग में एमटीएस से मेल गार्ड के प्रमोशन में 120 अंक वाला रिजेक्ट हो गया। वहीं 112 अंक वाले को पास कर दिया गया है।
अंबाला (आरएनआई) हरियाणा के अंबाला में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) से मेल गार्ड का प्रमोशन विवादों में आ गया है। एमटीएस पद पर डाक विभाग में एक शख्स के 120 नंबर आए, लेकिन प्रमोशन लिस्ट में उनको रिजेक्ट करके 112 नंबर वाले को पदोन्नति दे दी गई। मेल गार्ड में एक ही पद जनरल में था। ऐसे में नंबर ज्यादा होने के बावजूद भी सोहन शर्मा को पदोन्नति लिस्ट से हटा दिया गया।
सोहन शर्मा ने इस वजह से पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) अंबाला कार्यालय में लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी जगह पदोन्नति हिसार डिवीजन में एक महिला कर्मचारी को दी गई है। सोहन शर्मा इस वक्त रोहतक में कार्यरत हैं।
मामले में डाक विभाग में ही प्रभात गोयल असिस्टेंट डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज (एडीपीएस-भर्ती) का कहना है कि कि नियमों के तहत ही पदोन्नति की गई है। किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है। मेल गार्ड के अलावा भी कई और पदों पर पदोन्नतियां की गई हैं, जिसका रिजल्ट भी देरी से ही जारी हुआ है। इन सभी का रिजल्ट लेट जारी होने की वजह मुख्यालय से सीपीएमजी अंबाला की ओर से मार्गदर्शन मंगाना है।
MTS कर्मचारी सरकारी कार्यालयों और विभागों में विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक, तकनीकी और सहायक कार्यों को करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। संगठन की जरूरतों के आधार पर उन्हें अलग-अलग विभागों में काम करने की ज़रूरत हो सकती है। मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप सी कैटेगरी के नॉन गैजेटेड, गैर मंत्रालयी पद होते हैं। इनकी भर्तियां सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों और कार्यालयों में की जाती है।
मेल गार्ड, डाकघर में बैकएंड में काम करने वाला कर्मचारी होता है। मेल गार्ड का काम रेलवे मेल सेवा (आरएमएस) से डाक के बैग, उत्पाद, और पार्सल को ले जाना, इन्हें छांटना, इन्हें वितरण के लिए उपयुक्त डाकघर में पहुंचाना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?