ट्रैंपोलिन पार्क में खेल-खेल में टूटी 11 लोगों की कमर
दिसंबर 2016 से लेकर फरवरी 2017 तक ट्रैंपोलिन पार्क में घायलों की संख्या इस हद तक बढ़ गई थी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के आर्थोपेडिक सर्जन को इसके लिए जांच शुरू करनी पड़ी।
लंदन, (आरएनआई) यूके के ट्रैंपोलिन पार्क के दो पूर्व निदेशकों को दो साल की सजा सुनाई गई है। पार्क के निदेशकों डेविड शटलवर्थ और मैथ्यू मेलिंग को स्वास्थ्य और सुरक्षा अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है। ट्रैंपोलिन पार्क में टावर जम्प के दौरान 11 लोगों की रीढ़ की हड्डी टूटने और सैकड़ों को घंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है।
जब यह पहली बार खुला था तो प्रबंधकों ने दावा किया कि टावर जम्प दुनिया भर में सबसे बड़ा है, जहां लोग 13 फीट की टावर से फोम से भरे गद्दे में कूदते हैं। हालांकि, दिसंबर 2016 से लेकर फरवरी 2017 तक घायलों की संख्या इस हद तक बढ़ गई थी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के आर्थोपेडिक सर्जन को इसके लिए जांच शुरू करनी पड़ी। साल 2017 में मरीज सारा मैकमैनस ने कंपनी के खिलाफ कानूनी मामला दायर किया।
29 वर्षीय महिला ने बताया, 'जब मैं नीचे उतरी तब ऐसा लगा कि किसी ने मेरे पेट पर जोर से मुक्का मार दिया हो। बहुत ही भयानक दर्द था। मैं सांस नहीं ले पा रही थी. यहां तक की बोल भी नहीं पा रही थी। मैंने कुछ चटकने की आवाज सुनी। मैंने साइन पर दिए गए निर्देशों का पालन किया और सुझाव के अनुसार बैठने की स्थिति में आई। जब मैं फोम से टकराई तब ऐसा लगा कि मुझे हवा दी गई है।'
मुझे बहुत ही मुश्किल से सांस आ रही थी। मैं मदद के लिए चिल्ला भी नहीं पा रही थी। मैंने ध्यान आकर्षित करने के लिए फोम को ऊपर की तरफ फेंका। मुझे एक बैक ब्रेस लगाया है, जिसे मैं केवल नहाने और सोने के समय निकालती हूं।
इस घटना के बाद उसी दिन अन्य तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई, जिसके बाद ट्रैंपोलिन पार्क द्वारा टावर को हटा दिया गया था। लुसी जोंस को भी साल 2017 में पीठ में चोट लगी थी। एक 19 वर्षीय लड़की इस घटना का जिक्र करते हुए बताया, 'मैं दर्द से चिल्ला रही थी। मेरे दोस्त मेरी मदद के लिए आए। मैं बैठने की स्थिति में नीचे आई, क्योंकि हमसे ऐसा ही करने को कहा गया था। जैसे ही मैं नीचे आई, मैंने बहुत भयानक दर्द महसूस किया। इसकी वजह से मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी।'
हमारी सार्वजनिक सुरक्षा टीम उन व्यवसायों से सख्ती से निपटती है, जो लोगों के जीवन को खतरे में डालती है। इस व्यवसाय में सुरक्षा नियमों की पूरी तरह से अवहेलना की गई है।' उन्होंने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की रीढ़ की हड्डी टूट गई। वहीं कई लोगों को गंभीर चोट आई है। मौजूदा समय में ट्रैंपोलिन पार्क को अलग फ्रेंचाइजी संभाल रही है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?