ट्रक व डंपर की आमने सामने टक्कर ,दोनों चालकों की दर्दनाक मौत

Sep 19, 2023 - 18:08
 0  810
ट्रक व डंपर की आमने सामने टक्कर ,दोनों चालकों की दर्दनाक मौत

ट्रक व डंपर की आमने सामने टक्कर ,दोनों चालकों की दर्दनाक मौत

 हरदोई (आरएनआई )लखनऊ पलिया हाईवे पर मंगलवार को ग्राम नैरा के पास ट्रक व डंपर की जोरदार चक्कर से दो वाहनों के ड्राइवर की मृत्यु हो गई। ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला स्तर रिफर कर दिया गया। इस भीषण हादसे से दो परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।

                 मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पलिया हाईवे मार्ग का चौड़ीकारण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी कार्य करा रही है। पीएनसी कंपनी द्वारा मनको की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। संकेत सूचक सही रूप से नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण आय दिन जाम व दुर्घटनाओं की घटनाएं घटती है। इसी क्रम में मंगलवार को पीएनसी कंपनी का डंपर कछौना से संडीला जा रहा था। लखनऊ तरफ से ट्रक आ रहा था। तेज गति के कारण डंपर व ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें डंपर चालक रमजान पुत्र सुखराती निवासी घरसौली जिला मथुरा उम्र 45 वर्ष डंपर में बुरी तरह से फंस गए, घायलों को निकालने के लिए क्रेन मंगानी पड़ी। ट्रक ड्राइवर रामवीर पुत्र अज्ञात उम्र 46 वर्ष निवासी एटवा जिला सुल्तानपुर व हेल्पर दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र उदय मिश्रा निवासी झूडापट्टी जिला सुल्तानपुर स्थानीय नागरिकों की सूचना पर कछौना पुलिस के अथक प्रयास से घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया, जहां पर मौजूद डॉक्टर सौरव ने दोनों ड्राइवरों को मृत घोषित कर दिया। वही हेल्पर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। इस घटना से पीएनसी कंपनी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा, यातायात नियमों की अनदेखी सड़कों की जर्जर हालात के कारण दो परिवारों के कमाऊ व्यक्ति का जीवन से हाथ धोना पड़ा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)