ट्रंप के मंत्रियों के चैट ग्रुप से यमन पर हमले की गुप्त योजना लीक होने पर बवाल क्यों, क्या यह अपराध है?
यमन पर हमले से जुड़ी योजना के लीक होने का पूरा मामला क्या है? इसमें ट्रंप सरकार के अफसर क्यों घिर गए? चैट्स को लेकर जो खुलासे हुए हैं, क्या उनसे अमेरिका में कोई नियम टूटा है? इसके अलावा अगर ऐसा है तो इसके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हो सकती है?

वाशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला मंत्री परिषद घिरा हुआ है। वजह है एक सोशल मैसेजिंग एप के जरिए ऐसे संदेशों का आदान-प्रदान, जिससे 15 मार्च को अमेरिका के यमन पर हमले के अभियान ही नहीं, बल्कि उसके सैनिकों पर भी खतरा पैदा हो सकता था। एक तरफ जहां विशेषज्ञों का साफ कहना है कि एक कमर्शियल प्लेटफॉर्म पर इस तरह की संवेदनशील सरकारी योजना की चर्चा बेहद गैरजिम्मेदाराना कदम था। वहीं, ट्रंप के मंत्रियों का साफ कहना है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है, लेकिन ग्रुप पर जो भी बातचीत हुई, उसमें कुछ भी गुप्त नहीं था।
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर यमन पर हमले से जुड़ी योजना के लीक होने का पूरा मामला क्या है? इसमें ट्रंप सरकार के अफसर क्यों घिर गए? चैट्स को लेकर जो खुलासे हुए हैं, क्या उनसे अमेरिका में कोई नियम टूटा है? इसके अलावा अगर ऐसा है तो इसके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई हो सकती है?
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






