'टूटे पुल को दोबारा बनाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगे' : जो बाइडन
मैरीलैंड दौरे पर पहुंचे बाइडन ने टूटे पुल से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए कहा, 'मैं यहां आप लोगों के लिए आया हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ है।
बाल्टीमोर (आरएनआई) राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट के टूटे ब्रिज का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पुल को दोबारा तैयार करने के लिए हम जमीन और आसमान एक कर देंगे।
बाइडन ने कहा, 'दोस्तों, हम इस पुल का यथासंभव तेजी से पुनर्निर्माण करने के लिए जमीन-आसमान एक करने जा रहे हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्षति को विनाशकारी बताते हुए पुष्टि की और कहा, 'पुल को दोबारा बनाने के लिए हम हर तरीके की मदद करेंगे। साथ ही मजदूर और निर्माण सामग्री का खर्च भी संघीय सरकार उठाएगी।
द हिल के अनुसार, मैरीलैंड दौरे पर पहुंचे बाइडन ने टूटे पुल से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए कहा, 'मैं यहां आप लोगों के लिए आया हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ है।' बाइडन ने पिछले महीने के अंत में पुल ढहने से मारे गए छह लोगों के संदर्भ में कहा, 'नुकसान विनाशकारी है और हम इससे बहुत आहत हुए हैं।
सीधे तौर पर बंदरगाह 15,300 नौकरियां देता है, क्षेत्र में अन्य 1,40,000 लोग बंदरगाह गतिविधियों से जुड़े हैं। नौकरियों के जरिए $3.3 बिलियन करीब 2.74 खरब रुपये की आय होती है। बाल्टीमोर बंदरगाह ने मंगलवार को कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि जहाज यातायात कब तक निलंबित रहेगा।
अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के अंतर्गत आने वाले बाल्टीमोर शहर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। एक बड़ा कंटेनर जहाज 'डाली' शहर के मशहूर फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया। टक्कर की वजह से वाहन और लोग पटप्सको नदी में गिर गए। जहाज बाल्टीमोर से रवाना हुआ था और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की ओर जा रहा था।
यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल शैनन गिलरेथ ने कहा कि छह लोग लापता हैं और उन्हें मृत मान लिया गया है। दो अन्य लोगों को पानी से बचा लिया गया। बताया गया कि सभी आठ लोग निर्माण कार्य से जुड़े थे और दुर्घटना के वक्त वे पुल पर गड्ढे भर रहे थे। लापता लोग होंडुरास, मैक्सिको और ग्वाटेमाला से बताए जा रहे हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?