टीकमगढ़ में माधव राव सिंधिया की प्रतिमा को खतरा, सुरक्षा के लिए तैनात हुई पुलिस

सर्किट हाउस कैम्पस में चोरी-छिपे माधवराव सिंधिया की प्रतिमा लगाई गई, 4 अगस्त को मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया करने वाले हैं उद्घाटन

Jul 28, 2023 - 11:45
 0  648
टीकमगढ़ में माधव राव सिंधिया की प्रतिमा को खतरा, सुरक्षा के लिए तैनात हुई पुलिस

टीकमगढ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सर्किट हाउस में बीते 10 माह पहले लगाई गई स्व. माधव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण की तारीख भले ही 4 अगस्त तय कर दी गई है लेकिन इस प्रतिमा की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। खतरा इतना ज्यादा है कि सुरक्षा के लिए टीकमगढ़ पुलिस के दो जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।
दरअसल 8 महीने पहले क्षत्रिय महासभा ने इस प्रतिमा का विरोध किया था। महासभा का कहना है कि टीकमगढ़ शहर के सर्किट हाउस की ऐतिहासिक इमारत महाराजा वीर सिंह जूदेव ने बनवाई थी। जो भी अतिथि आते हैं, सबसे पहले सर्किट हाउस में ही रुकते हैं। सर्किट हाउस कैम्पस में चोरी-छिपे माधवराव सिंधिया की प्रतिमा लगा दी गई। टीकमगढ़ का वैभवशाली इतिहास रहा है। इस शहर के विकास और वैभव को आगे बढ़ाने में जिनका योगदान रहा है, उनकी प्रतिमाएं लगाई जानी चाहिए। महासभा ने कहा है कि टीकमगढ़ में कई महापुरुष रहे हैं। भगवान राम को अयोध्या से ओरछा लाने वाली रानी कुंवर गणेश, जनकपुरी में जानकी जी का नौलखा मंदिर, अयोध्या में कनक भवन बनवाने वाली रानी वृषभानु कुंवर टीकमगढ़ से आती हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में शहर को समृद्ध बनाने वाले महाराजा प्रताप सिंह जूदेव हों या बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल। जिनका टीकमगढ़ से लगाव, जुड़ाव और जन्म स्थान रहा है, उनकी प्रतिमाएं यहां लगनी चाहिए।माधवराव सिंधिया का शहर के विकास में कोई रोल नहीं रहा है। उनके नाम का एक शिलालेख भी यहां नहीं है, इसलिए यहां के नागरिकों की मांग है कि यहां की स्थानीय विभूतियों की प्रतिमाएं लगाई जाएं।
अब इस प्रतिमा का अनावरण 4 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे और उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। इसी को देखते हुए टीकमगढ़ पुलिस के दो जवान इसकी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए गए हैं।
जानकारों का कहना है कि क्षत्रिय महासभा की नाराजगी सरकार मोल नहीं देना चाहती इसलिए शिवराज सिंह चौहान इतने लंबे समय तक प्रतिमा का अनावरण टालते रहे। जबकि इस दौरान मध्यप्रदेश में 7 मार्च 2023 में भोपाल में ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम स्व. अर्जुन सिंह की प्रतिमा का व 26 मई को उप्र के मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्व. माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण कर चुके हैं। टीकमगढ़ में 30 सितंबर 2022 को सर्किट हाउस में मूर्ति स्थापित कराने वाले सिंधिया समर्थक व भाजपा के जिला मंत्री विकास यादव भी इतने लंबे समय तक प्रतिमा का अनावरण ना होने से नाराज हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow