टीएमसी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान सहित अन्य हस्तियां और नेता शामिल हैं।
कोलकाता (आरएनआई) ममता बनर्जी, सुब्रता बख्शी, अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंदोपाध्याय, प्रो. सौगाता रे, शोभान देब चट्टोपध्याय, कल्याण बनर्जी, मॉलोय घातक, मानस रंजन भूनिया, अरूप विश्वास, बर्त्या बासु, फिरहाद हाकिम, चंद्रिमा भट्टाचार्य, सताब्दी रॉय, दीपक अधिकारी, ममता ठाकुर, मनोज तिवारी, पार्थ भौमिक, डॉ. शशि पंजा, कुनाल घोष, प्रतिमा मंडल और यूसुफ पठान सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
10 मार्च को कोलकाता में आयोजित रैली में टीएमसी ने बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की।
कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसुरिया, अलीपुरद्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बालूरघाट से बिप्लब मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर्रहमान, बेहरमपुर से यूसुफ पठान, कृष्णापुर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी, मुर्शीदाबाद से अबुताहेर खान, जादवपुर से सयानी घोष, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, रायगंज से कृष्णा कल्याणी।
बनगांव से विश्वजीत दास, बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम, कलकत्ता से सुदीप बनर्जी, हावड़ा से प्रसून बनर्जी, हुगली से रचना बनर्जी, तामलुक से देवांशु भट्टाचार्य, घाटल से दीपक अधिकारी (देव), झारग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती, बीरभूम से शताब्दी रॉय, विष्णुपुर से सुजाता मंडल खान, श्रीरामपुर से कल्याण बनर्जी। दमदम से सौगत रॉय, बैरकपुर से पार्थ भौमिक, बरसात से काकोली घोष, जॉयनगर से प्रतिमा मंडल, मथुरापुर से बापी हलदर, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंधोपाध्याय, उलूबेरिया से सजदा अहमान, आरामबाग से मिताली बाग, पुरूलिया से शांतिराम महतो, मेदिनीपुर से जून मालिया, कांथी से उत्तम बारिक।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?