टिकिट एक संघर्ष का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Mar 31, 2023 - 19:00
 0  2.6k
टिकिट एक संघर्ष का ट्रेलर हुआ लॉन्च
टिकिट एक संघर्ष का ट्रेलर हुआ लॉन्च
टिकिट एक संघर्ष का ट्रेलर हुआ लॉन्च
टिकिट एक संघर्ष का ट्रेलर हुआ लॉन्च
टिकिट एक संघर्ष का ट्रेलर हुआ लॉन्च

गुना। गुना के होनहार निर्देशक माही दुबे के निर्देशन में बनने बाली एम. डी. आर्ट्स प्रोडक्शन की फ़िल्म टिकिट एक संघर्ष के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया संजू भैया, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रेमनारायण राठौर, विधायक गोपीलाल जाटव, नपा अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता हरिसिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि खुशी की बात है छोटे शहर में भी युवा बड़े बड़े काम कर रहे हैं। मेरी निर्देशक माही दुबे को शुभकामनाएं हैं कि वे खूब प्रगति करें और गुना का नाम सम्पूर्ण विश्व मे रोशन करें।

सभी अतिथियों ने निर्देशक माही दुबे को शुभकामनाएं दी। निर्देशक माही दुबे ने कहा हम जल्द ही फिल्म रिलीज करेंगे। इस फ़िल्म का ब्रांड एम्बेसडर सम्पूर्ण गुना का जन जन है।

उल्लेखनीय है कि गुना के उदीयमान 19 वर्षीय निर्देशक माही दुबे अनेक फ़िल्म जिनमें डेविल, जिम्मेदारी, अनबिटन, एक कहानी माँ, आर्टिकल 21ए के निर्देशन के साथ बॉलीबुड फ़िल्म ब्लेक रोज एवं हॉलीवुड फिल्म वाइल्ड इंडियन, एबे, अल्टीमेट इनबिशन आदि अनेक फिल्मों की एडिटिंग कर चुके है।

आलोक वल्लभ की कहानी एवं मनोज दुबे की पटकथा पर बनी फ़िल्म का संगीत दक्षिण के विख्यात संगीतकार मॉरीस विजय ने दिया है एवं सिनेमेटोग्राफी शिवम शर्मा की है। 

इस अवसर पर फ़िल्म के समस्त कलाकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow