ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार पर जगह-जगह हुए भंडारे

May 23, 2023 - 18:27
May 23, 2023 - 19:01
 0  324
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार पर जगह-जगह हुए भंडारे

हरदोई (आरएनआई) जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को कस्बे में जगह-जगह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लंगड़े दास बाबा मंदिर में सुबह से दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया। कछौना चौराहे पर सिद्धेश्वर मंदिर कछौना के प्रमुख व्यवसाई भल्ले अग्रवाल ने प्रतिष्ठान पर, ब्लॉक परिसर में ग्राम सचिव राजेश त्यागी की पूरी टीम, लंगड़े दास बाबा मंदिर पर अमित सिंह की टीम, कुशीनाथ मंदिर के सामने वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता ओ०पी० राठौर की टीम, डॉ० लल्लू सोनी की टीम, युवा नेता कुलदीप अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन के पुत्र अचल अग्रवाल की टीम, तारा मार्केट के मेडिकल व्यवसाई दुर्गेश गुप्ता की पूरी टीम, वरिष्ठ अनूप पाण्डेय के प्रतिष्ठान पर, श्रेया क्लीनिक व कृष्णा मेडिकल स्टोर डॉ० मनीष मिश्रा व कृष्णा मेडिकल स्टोर के संचालक व पत्रकार नवनीत कुमार, किराना व्यवसाई संजय गुप्ता, सिंह नर्सिंग होम के पास युवा खिलाड़ी आदित्य वर्मा की पूरी टीम आदि सहित कई स्थानों पर भंडारा शर्बत का आयोजन किया गया। पूरा कस्बा भक्तिमय वातावरण से ओतप्रोत था। दूरदराज से पुरुष महिलाएं बुजुर्ग बच्चे प्रसाद का आनंद उठा रहे थे। धार्मिक भावना से लोग ओतप्रोत थे। पूरे कार्यक्रम को त्यौहार के रूप में सेलिब्रेट कर रहे थे। इन आयोजनों से लोगों के अंदर एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव और करुणा का भाव पैदा होता है। वरिष्ठ पूर्व चेयरमैन पति जगदीश गुप्ता ने भण्डारे आयोजन में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया, सब भेदभाव जातिपात भूलकर समरसता भाव से आयोजन स्थल से प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)