'जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा' : मल्लिकार्जुन खरगे
जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में आए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने बुधवार को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद देर रात हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया।
नई दिल्ली (आरएनआई) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद बुधवार 31जनवरी की देर रात प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस ले जाया गया। उनके इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियां उड़ाना है. पीएमएलए के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, बीजेपी की टूल किट का हिस्सा है।
षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है। बीजेपी की वॉशिंग मशीन में जो चला गया वो सफेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दागदार है? खरगे ने आगे कहा कि तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पोस्ट में कहा कि हम डरेंगे नहीं, संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे। इससे पहले ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से बीते 20 जनवरी को उनके आवास पर करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद 25 जनवरी को ईडी ने सोरेन को दसवीं बार समन भेजकर पूछा था कि वे 29 या 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे।
ईडी ने हेमंत सोरेन से यह भी कहा था कि अगर वे समन भेजने पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उसकी टीम खुद उनके पास पहुंचेगी। बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले में ईडी आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित 18 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?