जो बाइडन-कमला हैरिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर मनाई दिवाली
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया।
वाशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी नागरिकों के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया। देशभर में मंदिरों और कई प्रतिष्ठित स्थानों को रोशनी से सजाया गया। बाइडेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आइए...इस दिवाली पर हम प्रकाश के इस त्योहार में एकजुटता की ताकत दिखाएं। ज्ञान, एकता, सत्य का प्रकाश हो, स्वतंत्रता का प्रकाश हो, लोकतंत्र का प्रकाश हो, एक ऐसा अमेरिका हो, जहां सब कुछ संभव हो। अमेरिका राष्ट्रपति ने इस सप्ताह के शुरू में देश भर से लगभग 600 प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को ‘व्हाइट हाउस’ में आमंत्रित किया और वहां उनके साथ अब तक की सबसे बड़ी दिवाली मनाई।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज रात, हमने अमेरिका और दुनिया भर में 100 करोड़ से अधिक लोगों के साथ दीए जलाकर बुराई पर अच्छाई, अज्ञानता पर ज्ञान और अंधकार पर प्रकाश की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा, प्रकाश के त्योहार दीपावली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!’’ कमला हैरिस पिछले कई वर्षों से अपने सरकारी आवास पर दिवाली के लिए कार्यक्रम का आयोजन करती रही हैं, लेकिन अमेरिका में इसी महीने होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार अभियान में व्यस्त रहने के कारण वह इस बार आयेजन नहीं कर पाईं।
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमें अपने समुदायों में और अधिक प्रकाश लाने की हमारी क्षमता को बताती है। हम दुनिया भर में परिवारों और दोस्तों तथा अमेरिका के एक लाख लोगों के साथ इकट्ठा होते हैं, मिठाइयां बांटते हैं, घरों को सजाते हैं और दीये जलाते हैं।
मिनेसोटा के गवर्नर और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार टिम वॉल्ज ने पेंसिल्वेनिया के मोंटगोमरी काउंटी स्थित मंदिर में दर्शन किए और दीये जलाए। उन्होंने कहा, सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। इस खास दिन पर आपके साथ होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, आपके बीच खड़ा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आप यहां समुदाय की भावना को महसूस कर सकते हैं। आप प्यार की भावना को महसूस कर सकते हैं। आप यह महसूस कर सकते हैं कि हम सभी से बड़ा कुछ है।
वॉल्ज ने कहा, ‘‘अगले पांच दिनों में, मैं आप सभी के शांति और सुकून की कामना करता हूं,... अमेरिका की अगली राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होना मेरे जीवन का सौभाग्य है। मुझे पता है कि पेंसिल्वेनिया के साथ-साथ मिनेसोटा में भी भारतीय और दक्षिण एशियाई समुदाय हमारे राज्य का एक अभिन्न अंग है।’’ सर्च इंजन ‘गूगल’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी को रोशनी से भरी एक उज्ज्वल और आनंदमय दिवाली की शुभकामनाएं!
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?