जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी डॉन से बात करने का कथित वीडियो वायरल
गुजरात जेल में बंद कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो कॉल सामने आ रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान के डॉन भाटी से बात करता नजर आ रहा है।
गुजरात (आरएनआई) गुजरात जेल में बंद कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो कॉल सामने आ रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान के डॉन भाटी से बात करता नजर आ रहा है। जेल में कैद लॉरेंस का यह वीडियो सामने आने से सनसनी फैल गई है।
एक बार फिर कुख्यात गैंगेस्टर चर्चा में आ गया है। जब से उसका पाकिस्तान के डॉन भाटी से वीडियो कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। हैरानी की बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई गुजरात जेल में बंद है। वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई भाटी से बता कर रहा है, भाटी कहता है कि दुबई वगैरह में आज हो गई है, यहां कल होगी।
वीडियो के सामने आने के बाद गुजरात के मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। गुजरात के मंत्री रुषिकेश पटेल ने कहा है कि यह पुराना वीडियो है या नया इसकी जांच की जाएगी। राज्य के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने आदेश जारी किया है कि यह वीडियो कहां से जारी हुआ है। इसकी भी जांच कराई जाए।
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान के गैंगेस्टर शहजाद भाटी को गुजरात जेल से ईद की मुबारकबाद दी। वो यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि किस तरह वो आसानी से सबकुछ जेल में भी मैनेज कर रहा है। लाइव इंटरव्यू देने के बावजूद पंजाब के सीएम और गृह मंत्री भगवंत मान ने जांच के लिए एक एसआईटी गठित की, लेकिन जांच में कोई नतीजा नहीं निकला। उसका गिरोह सलमान खान को धमकाता रहता है, खान के घर पर कई हमले कर चुका है। ऐसी गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा करती हैं, क्योंकि गैंगस्टर जेल में रहते हुए भी बिना रोक-टोक के काम कर सकते हैं।
जो वीडियो शेयर हुआ है उसमें लॉरेंस बिश्नोई ईद की बधाई देता नजर आ रहा है। वीडियो किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा बनाया गया है, वीडियो में पाकिस्तानी डॉन भाटी हाथ में मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से बात कर रहा है। बता दें कि इस बात की भी आशंका है कि लॉरेंस जेल में रहने के बावजूद सिग्नल एप के जरिए अपना गिरोह चला रहा है। क्योंकि इस सिग्नल एप के जरिए ही वीडियो कॉल पर भाटी से बात करता नजर आया है। हालांकि इस वीडियो की जांच की मांग की गई, गुजरात सरकार के आदेश के बाद इसकी पड़ताल शुरू होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?