हिमाचल प्रदेश: जून में सामान्य से कम बरसे बादल, प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट
1 से 30 जून तक प्रदेश में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में 102.5 एमएम बारिश को सामान्य माना गया है।
शिमला (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश में जून में बादल सामान्य से 49 फीसदी कम बरसे हैं। 1 से 30 जून तक प्रदेश में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में 102.5 एमएम बारिश को सामान्य माना गया है। हमीरपुर, कांगड़ा और चंबा जिलों में काफी कम बारिश हुई। जबकि, शिमला और सोलन में थोड़ी राहत रही। मौसम विभाग ने पूरे भारत में जून में सामान्य से कम बारिश का अनुमान लगाया था। प्रदेश में अलग-अलग स्तरों पर इसकी कमी देखी गई। बारिश कम होने से किसान और बागवान चिंतित हैं।
बारिश की कमी से कृषि उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। जो मानसून की बारिश पर बहुत अधिक निर्भर है। इस दौरान सभी 12 जिलों में कम बारिश हुई। हालांकि, जून के अंत में मानसून ने रफ्तार पकड़ी। इस दौरान शिमला के अलावा कुछ अन्य जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। 2023 की बात करें तो 26 जून तक राज्य में सिर्फ 39.5 मिमी बारिश हुई थी। जो इस अवधि के लिए सामान्य 84.3 मिमी से कम थी, यानी इसमें 53 प्रतिशत की कमी आई।
जिला कितनी कम बारिश
बिलासपुर -53.3
चंबा -60
हमीरपुर -67
कांगड़ा -67
किन्नौर -61
कुल्लू -49
लाहौल स्पीति -37
मंडी -52
शिमला -19
सिरमौर -51
सोलन -21
ऊना -47
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में सात दिनों में भारी बारिश का अलर्ट है। 1 व 2 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 3 से 7 जुलाई के लिए येलो अलर्ट है। आज शिमला में हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान पांवटा साहिब में 38.2, भोरंज 28.4, कांगड़ा 11.2, मनाली 10.0, देहरा गोपीपुर 6.3, पच्छाद 2.0, बिलासपुर 2.0, कंडाघाट 1.1, सुंदरनगर 1.0, धौलाकुआं 1.0 व नाहन में 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
शिमला 17.5, सुंदरनगर 22.4, भुंतर 21.7, कल्पा 14.5, धर्मशाला 21.9, ऊना 25.0, नाहन 23.9, पालमपुर 20.5, सोलन 21.2, मनाली 18.2, कांगड़ा 25.0, मंडी 23.9, बिलासपुर 24.8, हमीरपुर 25.3, चंबा 24.7, जुब्बड़हट्टी 21.6, कुफरी 15.8, कुकुमसेरी 11.8, नारकंडा 14.2, रिकांगपिओ 18.5, धौलाकुआं 24.9, बरठीं 25.0, समदो 16.6, पांवटा साहिब 25.0, सराहन 19.5, देहरा गोपीपुर 24.0, ताबो 13.1, मशोबरा 17.3, सैंज 21.0 और बजौरा में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
प्रदेश में मानसून के चलते लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी अवकाश पर जा सकेंगे। सरकार ने लोक निर्माण विभाग के चारों जोन के चीफ इंजीनियरों को फील्ड का दौरा करने को कहा है। सड़कों और पुलों के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण मंत्री हर सप्ताह मानसून से हुए नुकसान को लेकर सचिवालय में बैठक करेंगे। ्इस समय 13 हजार कर्मचारी फील्ड में हैं। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने मानसून के चलते सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने को लेकर 500 मशीनें लगाई हैं।
इसके साथ ही लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं, अधिशासी अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता सहित सुपरवाइर, पोकलेन, डोजर, रोबोट, जेसीबी ऑपरेटर, बेलदार इत्यादि को हर वक्त सड़क पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से सेब सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसी स्थिति में सड़कें बंद न हों, इसको लेकर पहले से ही इंतजाम करने को कहा है। बीते साल प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में भी अलग से टीमें गठित होंगी, जो समय-समय पर नदी नालों का दौरा करती रहेंगी। नालों में पानी का बहाल बढ़ने से सूचना सरकार को देने को कहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?