पंजाब में बरसात: जुलाई में तरसाने वाले मानसून ने अगस्त के पहले दिन भिगोया, पठानकोट में बरसात से सड़क टूटी
जुलाई में बरसात की कमी के कारण तापमान वृद्धि के साथ 41 डिग्री पहुंच गया। तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे अब यह सामान्य से 4.1 डिग्री ऊपर बन गया है। मौसम विभाग ने वीरवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) पंजाब में अगस्त माह के पहले दिन सुबह हुई बरसात से मौसम सुहावना हो गया। इससे पहले जुलाई के आखिरी दिन बुधवार को भी मानसून कमजोर ही रहा था।
मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद बादल जमकर नहीं बरसे। केवल कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं गुरुवार को बठिंडा, जलालाबाद, लुधियाना, पटियाला और मुक्तसर में तेज बरसात से लोगों को राहत मिली। पठानकोट में बरसात के कारण एक रास्ता ही बह गया।
मौसम विभाग ने वीरवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, मानसा व संगरूर के लिए ओरेंज व बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई। हालांकि यह सामान्य से 4.1 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार जुलाई में 89.6एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 44 प्रतिशत कम है। जुलाई में साधारण 161.4एमएम बारिश की संभावना रहती है। पिछले 24 घंटों में लुधियाना में 7.5एमएम, पटियाला में 4.2एमएम, गुरदासपुर में 5.9एमएम, फतेहगढ़ साहिब में 2.5एमएम और अबोहर में 4.5एमएम बारिश हुई है।
अमृतसर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, लुधियाना का 35.8, पटियाला का 38.5, पठानकोट का 37.1, बठिंडा का सबसे अधिक 41 डिग्री, फरीदकोट का 38.0, गुरदासपुर का 36.5, एसबीएस नगर का 35.4, बरनाला का 38.5, फिरोजपुर का 39.7 और जालंधर का 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम तापमान 30.6, लुधियाना का 29.2 डिग्री, पटियाला का 29.6, पठानकोट का 28.7, बठिंडा का 31.6, बरनाला का 30.1, फरीदकोट का 30.8, जालंधर का 29.8 डिग्री दर्ज किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?