जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर की अवैध टोल बंद करने की मांग, एक महीने में मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी
भोपाल (आरएनआई) कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से अवैध टोल नाकों को जल्द बंद कराने की माँग की हैं। जीतू पटवारी ने इसे लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखा है और कहा है कि एक महीने के भीतर सारे अवैध टोल प्लाज़ा पर नकेल कसी जाए। ऐसा न होने की स्थिति में कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र मंत्री नितिन गडकरी के संसद में दिए गए वक्तव्य का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘साठ किलोमीटर में टोल नहीं आता और कुछ जगह चालू है। मैं आज सदन को विश्वास दिलाता हूँ कि यह बहुत बार ग़लत काम हो रहा है, गैर क़ानूनी है। मैं बार बार कहता हूँ लेकिन पैसे मिलते हैं इसलिए विभाग कहता है हाँ करते हैं..हाँ करते हैं। अब मैं बता रहा हूँ कि इसके बाद तीन महीने के अंदर एक ही टोल नाका होगा। अगर दूसरा होगा तो उसे बंद किया जाएगा।’ श्री नितिन गडकरी जी केंद्रीय परिवहन मंत्री भारत सरकार का 22 मार्च 2022 में संसद में वक्तव्य।
जीतू पटवारी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र
जीतू पटवारी ने इस पत्र में लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश में टोल माफिया द्वारा टोल के नाम पर जनता से अनावश्यक और अवैध शुल्क वसूला जा रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में वसूली की लागत से अधिक धन एकत्र किया जा चुका है। फिर भी टोल प्लाजाओं की लूट का सिलसिला लगातार जारी है। इन टोल प्लाजाओं के आतंक से प्रदेश की जनता को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा है। केंद्रीय सड़कर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने संसद में यह कहा था कि दो टोल प्लाज़ा के बीच की न्यूनतम दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। यदि ये दूरी कम हो तो उनमें से एक टोल को हटाने की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। साथ ही माननीय मंत्रीजी ने ये भी आश्वासन दिया था कि केंद्रीय मापदंडों का पालन नहीं करने वाले सभी टोल प्लाजाओं को सरकार द्वारा तीन महीने के भीतर हटाया जाएगा। लेकिन अब तक मध्यप्रदेश में धरातल पर ऐसा कोई ठोस कदम देखने को नहीं मिला है।’
‘वर्तमान में प्रदेश के तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर 50 किलोमीटर की दूरी में 7 टोल है। प्रदेश में इस तरह के कई अवैध टोल नाके प्लाज़ा सक्रिय हैं जो जनता का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। अत: एक महीने के भीतर टोल माफिया पर नकेल कसने की दिशा में सारे अवैध टोल बंद करवाए जाएँ एवं माननीय केंद्रीय मंत्रीजी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा की स्थिति में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन अवैध टोल नाकों पर बैठकर आंदोलन करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए त्वरित और महत्वपूर्ण कदम उठाएँगे जिससे प्रदेश की जनता को इस अवैध वसूली से मुक्ति मिल सके।’
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?