जीतू पटवारी का बड़ा दावा बोले-6 में से चार सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की पहले चरण के चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस 6 में से चार सीटों पर चुनाव जीतेगी।
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव है। पहले चरण में छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। पहले चरण की 6 सीटों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा दावा किया है। पटवारी ने कहा कि 6 सीटों में से चार पर कांग्रेस जीतेगी। पटवारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश में हर दर्जे की अराजकता देखी गई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलाथ के घर पर छापे डाले गए। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। पटवारी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के लोगों को शामिल करा रही है। उन्होंने कहा कि रेत, परिवहन वाले लोगों को डराया और उनको अपने साथ ले गए। पटवारी ने शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह तानाशाही कर रहे है। उनकी पार्टी के अंदर भी तानाशाही चल रही है। चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान को भी हटा दिया।
पटवारी ने भाजपा के वादों पर घेरते हुए कहा कि भाजपा की गारंटी थी कि गेंहू पर 2700 रुपए और धा पर 3100 रुपए एमएसपी देगी। 450 रुपए में गैस सिलेंडर, तीन हजार रुपए लाड़ली बहनों को देंगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कहा गया, लेकि किया कुछ नहीं। पटवारी ने जनता से कहा कि यदि आपके बेटे को रोजगार मिला हो तो मोदी को वोट बनता है, लेकिन नहीं मिल तो फिर विचार बनता है। उन्होंने कहा कि आप विचार कीजिए कि महंगाई कम हुई क्या?
पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई टीम को लेकर कहा कि जल्द ही नई टीम का गठन होगा। सक्रिय और योग्य कार्यकर्ताओं को टीम में जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नई टीम में अब जमीनी स्तर पर अच्छा काम करा भी एक आधार होगा। पटवारी ने कहा कि पूरी पार्टी एक साथ है, लोकसभा चुनाव के परिणाम जनता की भावनाओं के अनुरूप आएंगे। बता दें प्रदेश में बुधवार शाम से पहले चरण की 6 सीटों पर शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल, सीधी और बालाघाट सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?