जीएफ कालेज में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) गांधी फ़ैज़ ए आम महाविद्यालय में सोसाइटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. मोहम्मद तारिक ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद तारिक ने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के गहन अध्ययन के बाद ही आज वैज्ञानिक कोरोना के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज को ढूंढने में सफल हुए हैं। छात्र छात्राओं के लिए जरूरी है कि वह विज्ञान के इस पहलू को भी समझें।
बायोटेक्नोलॉजी विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में हुमा को प्रथम, शैल रस्तोगी को द्वितीय एवं साक्षी चौहान को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में फातिमा वकार को प्रथम, हंजला हबीब रहमानी को द्वितीयएवं प्रत्युष कुमार शुक्ला को तृतीय पुरस्कार दिया।
कार्यक्रम का संयोजन इलमा खान तथा संचालन विभागाध्यक्ष डॉ स्वप्निल यादव ने किया।
What's Your Reaction?