जिले में असमय ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
जिले की राजस्व टीम तत्परता से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वे कर, ले रही हैं नुकसान का जायजा।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों की टीम द्वारा विगत दिवस हुई जिले में असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल क्षति का गुना नगरीय तहसील के अंतर्गत सकतपुर एवं चक सकतपुर ग्राम में मौके पर जाकर जायजा लिया और फसल क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
इसी क्रम में अनुभाग गुना के अंतर्गत तहसील गुना ग्रामीण के पिपरोदा केशराज, इमझरा,बेहटाघाट,रिछेरा चौरोल एवं गोरा ग्रामों में असामायिक हुई तेज हवा पानी के साथ ओलावृष्टि के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया राजस्व टीम द्वारा तत्काल राहत राशि हेतु सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।
शनिवार 02 मार्च को तहसील गुना के साथ साथ तहसील बमोरी के विलास बिशोनिया किशनगढ़ में हुई ओलावृष्टि क़ा कलेक्टर के आदेशानुसार राजस्व एवं क़ृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा तत्काल राहत राशि का सर्वें कार्य किया प्रारंभ किया गया।
मौके पर अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना दिनेश सावले एवं उप संचालक क़ृषि ए के उपाध्याय सहित तहसीलदार बमोरी गजेंद्र लोधी, तहसीलदार नगर गुना गौरी शंकर बैरवा,तहसीलदार ग्रामीण गुना कमल मंडेलिया व नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम व देवदत्त गोलिया,राजस्व निरीक्षक शत्रुघ्न रघुवंशी,कुलदीप गुप्ता व पटवारी गण द्वारा ग्रामो क़ा भ्रमण कर किसानो से फ़सल क्षति की जानकारी ली।
तहसीलदार/नायब तहसीलदार म्याना व गुना नगर ग्रामीण एवं बमोरी द्वारा राजस्व दल के साथ समन्धित ग्रामों में पहुंचकर पीड़ित कृषकों एवं जनप्रतिनिधि से फ़सल क्षति की जानकारी लेकर मौका मुआयना कर ओलावृष्टि से फ़सल क्षति क़ा प्रारम्भिक आकलन किया गया एवं तहसील गुना नगर के ग्राम सकतपुर में नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर सुश्री मंजुषा खत्री व अमित सोनी द्वारा भी ग्रामो मे उपस्थित होकर फ़सल क्षति क़ा जायजा लिया। कलेक्टर के निर्देशानुसार तत्काल प्रत्येक ग्राम में तीन-तीन दल का गठन कर सर्वे कार्य कराया जा रहा है।
What's Your Reaction?