जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Jul 10, 2023 - 13:45
 0  1.1k
जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

गुना। 5 वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नए कलेक्ट्रेट रोड कैंट में गुना में संपन्न हुआ। इस इस प्रतियोगिता में गुना जिले के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में लगभग 65 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इन लाइन क्वार्टर सिटी स्केट्स में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो चरणों में हुई प्रथम चरण में रोड रेस प्रतियोगिता हुई एवं द्वितीय चरण में रिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला रोलर स्केटिंग संघ गुना ने मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए एवं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं सभी छात्र छात्राओं को विजेता होने पर बधाई दी। इसमें चैंपियन रहे छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं राघव सिल्वर मेडल, मानव गोल्ड मेडल, रुद्र अजीत सिंह गोल्ड मेडल, धैर्य सिल्वर मेडल, हितेश गोल्ड मेडल, अथर्व सिल्वर मेडल कार्तिक गोल्ड मेडल, आर एस गोल्ड मेडल, पर्व गुप्ता गोल्ड मेडल, सुभान खान गोल्ड मेडल, हर्षित गोल्ड मेडल, हिमांशु सिल्वर मेडल, कबीर सिल्वर मेडल, देवांश गोल्ड मेडल, पारस गोल्ड मेडल, निशांत सिल्वर मेडल, रूद्र गोल्ड मेडल, लावण्या गोल्ड मेडल, दर्शिता गोल्ड मेडल, आध्या गोल्ड मेडल, आयुषी गोल्ड मेडल, वैष्णवी सिल्वर मेडल, गौरवी सिंह गोल्ड मेडल, अरु गोल्ड मेडल, देवांश गोल्ड मेडल, अफीफा खान गोल्ड मेडल, हिमांश गोल्ड मेडल, हर्षित गोल्ड मेडल, सिद्धार्थ गोल्ड मेडल, कनक सिल्वर मेडल।  इस प्रतियोगिता में रोडवेज का बेस्ट रनर कार्तिक सिंह रहा एवं फर्स्ट स्केटर तारो सक्सेना रहा फास्ट स्कैटर गौरवी सिंह रहे फर्स्ट स्कैटर आरुष जैन रहा फर्स्ट स्कैटर सिद्धार्थ माधारिया रहा।
इस अवसर पर आशा सिंह जिला रोलर स्केटिंग संघ सचिव गुना ने भी बच्चों को बहुत-बहुत बधाइयां दी और धन्यवाद कहा और आने वाले समय में अच्छे से अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन करने का भी कहा बच्चे यह प्रतियोगिता जीतने के बाद अब राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow