जिला स्तरीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन की तैयारियां का डीएम ने लिया जायजा
![जिला स्तरीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन की तैयारियां का डीएम ने लिया जायजा](https://www.rni.news/uploads/images/202301/image_870x_63bd5023bb855.jpg)
हरदोई (आरएनआई) आगामी 18 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जे0के0 ग्रेन्ड रिसोर्ट पिहानी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, बैठने की व्वस्था, पंजीकरण एवं खान-पान इत्यादि के सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पूर्व मे 16 जनवरी को गांधी भवन मे कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा था। कार्यक्रम के आयोजन हेतु जे0के0 ग्रेन्ड रिसोर्ट को उपयुक्त पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रवेश एवं पार्किग स्थल आदि की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आयोजन से पूर्व साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाए दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, नगर मजिस्टेªट प्रशांत तिवारी, उपायुक्त उद्योग केन्द्र सुनील त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)