गुना (आरएनआई) जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया द्वारा आज निरीक्षण दल के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 गुना, शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना, अशासकीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना, अशासकीय दयाल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना, अशासकीय प्रेसीडेंसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना एवं अशासकीय नेशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना का निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्थाओं को देखा। सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण रूप से संचालित पाई गई। कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। निरीक्षण दल में आसिफ़ खान प्राचार्य, योगेश तिवारी डीवीसी, मनोज शर्मा नोडल खेल अधिकारी सम्मिलित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X