जिला प्रशासन की अपील पर जिला चिकित्‍सालय में बड़ी संख्‍या में नागरिकों द्वारा किया गया श्रमदान

जनसहयोग से श्रमदान कर जिला चिकित्‍सालय में दरवाजे, खिड़कियों में पेंट कर दिया गया नवीन स्‍वरूप

Sep 2, 2024 - 00:42
Sep 2, 2024 - 00:44
 0  486
जिला प्रशासन की अपील पर जिला चिकित्‍सालय में बड़ी संख्‍या में नागरिकों द्वारा किया गया श्रमदान

गुना (आरएनआई)  कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह एवं अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन की पहल पर जिला चिकित्‍सालय में साफ-सफाई सहित स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में सुधार लाने के प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन द्वारा शहरवासियों से जिला चिकित्‍सालय में श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान में सहभागी बनने की अपील की गई, जिसका आज सफल परिणाम देखने मिला।

आज जिला चिकित्‍सालय में मॉर्निंग ग्रुप, गौरव एकेडमी सहित शहर के गणमान्‍य नागरिकों के सहयोग से जिला चिकित्‍सालय के मेटरनिटी वार्ड, एक्‍स-रे ईसीजी सोनोग्राफी, सर्जिकल वार्ड, ओपीडी, ऑर्थोपेड्रिक वार्ड, के अंदर गेट, खिड़कियां, आईबी स्‍टेण्‍ड, पलंग आदि में वार्निश पेंट कर उन्‍हें नवीन स्‍वरूप दिया गया। वहीं जिला चिकित्‍सालय के मेटरनिटी वार्ड में गौरव एकेडमी की बालिकाओं द्वारा श्रमदान कर रंग रोगन का कार्य किया। आज बड़ी संख्‍या में मिले जनसहयोग के लिए अपर कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा शहरवासियों को धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया। उन्‍होंने बताया कि जनसामान्‍य की मदद से शहर को स्‍वच्‍छ बनाने का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

आज इस अवसर पर मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, सिविल सर्जन डॉ. आर. एस. भाटी, डॉ. गौरव तिवारी सहित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं शहर के नागरिकजनों द्वारा श्रमदान कार्य में सहभागिता की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow