गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जनपद पंचायत आरोन एवं चांचौड़ा की सी.एम. हेल्पलाईन अन्तर्गत लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।
बैठक में सर्व प्रथम जनपद पंचायत आरोन की सेक्टरवार शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद पंचायत आरोन के सेक्टर झांझौन में कुल लंबित 07, सेक्टर पनबाड़ीहाट में 07, सेक्टर बरखेड़ाहाट में 11, सेक्टर बूढ़ाखेड़ा में 12 तथा सेक्टर रामपुर में लंबित 19 शिकायतों को आगामी 02 दिवस में बंद कराने के निर्देश संबंधित सेक्टर प्रभारियों को दिये। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा को शिकायतों की सेक्टरवार मॉनीटरिंग कर प्रतिदिवस की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ श्री कौशिक द्वारा जनपद पंचायत चांचौड़ा की सेक्टरवार लंबित शिकायतों समीक्षा करते हुए सेक्टर उमरथाना में 21, सेक्टर खटकिया में 20, सेक्टर बांसाहेड़ाकलां में 14, सेक्टर टगरयाकलां में 14, सेक्टर तेलीगांव में 18, सेक्टर पटोंदी में 8, सेक्टर पैंची में 12, सेक्टर भमावद में 21, सेक्टर मृगवास में 10 तथा सेक्टर लखनवास में 5 लंबित शिकायतों को 02 दिवस में बंद कराने के निर्देश संबंधित सेक्टर प्रभारियों को दिये। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चांचौड़ा को शिकायतों की सेक्टरवार मॉनीटरिंग कर प्रतिदिवस की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सी.एम. हेल्पलाईन शाखा प्रभारी जिला पंचायत श्रीमती शशि शुक्ला सहित अन्य योजनाओं के शाखा प्रभारी एवं जनपद पंचायत आरोन एवं चांचौड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत निरीक्षक, पंचायत समन्वयक अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण तथा उपयंत्रीगण उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB