गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना द्वारा बमोरी विकासखंड में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी कुमार द्वारा सभी आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड की प्रगति से अवगत कराया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दुबे द्वारा ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाकर 'आयुष्मान कार्ड' की प्रगति बढ़ाने के निर्देश उपस्थित अमले को दिये गये। वहीं अनुविभागीय अधिकारी बमोरी श्रीमती शिवानी पाण्डे द्वारा ग्राम स्तर पर आयुष्मान की लंबित सूची में से जिन हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाये जा सकते, इसके संबंध में चर्चा की गई तथा निर्देशित किया कि जिन पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा सकते हैं, उन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाये जायें।
बैठक में सहायक यंत्री जनपद पंचायत बमोरी श्रीमती दीपा तोमर, आर.बी.एस. डॉ. नीरज भदौरिया, डॉ. चन्द्रमोहन चंदेल, बीपीएम प्रदीप शर्मा थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X