जिला पंचायत की बैठक संपन्न साण्डी में नवीन गेस्ट हाउस तथा पाली में बारातघर का होगा निर्माण

Aug 17, 2024 - 19:25
Aug 17, 2024 - 19:25
 0  378
जिला पंचायत की बैठक संपन्न  साण्डी में नवीन गेस्ट हाउस तथा पाली में बारातघर का होगा निर्माण

हरदोई (आरएनआई)आज जिला पंचायत की बैठक श्रीमती प्रेमावती,  अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का प्रारम्भ वन्दे मातरम् के गायन के साथ हुआ। बैठक में जिला पंचायत की बैठक 23 जनवरी 2024 की कार्यवाही अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन में पढ़कर सुनाई गयी। जिसकी पुष्टि सर्वसम्मति से की गयी। वर्ष 2024-25 में पंचम राज्य वित्त आयोग, पन्द्रहवां वित्त आयोग टाईड फण्ड एवं अनटाईड फण्ड की अनुपूरक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। नगर हरदोई स्थिति नुमाईश मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव एवं काकोरी एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्थाई राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिला पंचायत की बैठक में अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये कि क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में उपिस्थत होने हेतु जिला पंचायत सदस्यों को बैठक की सूचना उचित माध्यम से समय पर दी जाये, ताकि जिला पंचायत के सदस्यगण क्षेत्र पंचायत की बैठकों में प्रतिभाग कर सके। जनपद में देशी, विदेशी एवं बियर की दुकानों के अनुज्ञापियों से सम्पत्ति एवं विभव कर तथा लाईसेंस शुल्क जमा कराये जाने से सम्बन्धित विषय पर चर्चापरान्त अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा दिये गये आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिला पंचायत के देयकों के भुगतान किये जाने पर सहमति दी गयी। जिला पंचायत का साण्डी स्थित जीर्णशीर्ण डांक बंगला का जीर्णाेद्धार एवं पाली स्थिति जर्जर डाक बंगले की भूमि पर जिला पंचायत की आय बढाये जाने के उद्देश्य से बारातघर एवं नवीन गेस्ट हाउस बनाये जाने का सर्वसममति से निर्णय लिया गया।
बैठक में पशुपालन, पंचायती राज, विद्युत, लोक निर्माण, सिचाई आदि विभागों से उपस्थित अधिकारियों से जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर सम्बन्धित विभाग के उपस्थित अधिकारियों द्वारा यथाशीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। श्रीमती प्रेमावती अध्यक्ष, जिला पंचायत ने बैठक का समापन करते हुये कहा कि जिला पंचायत के सदस्यगण एवं जनपद के समस्त अधिकारी आपसी समन्यव एवं तालमेल से विकास को आगे बढ़ाये। जिससे जनपद हरदोई विकास के पथ पर निरन्तर प्रगति करता रहे। उन्होने यह भी कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन व प्रेरणा से निरन्तर सकातरात्मक ऊर्जा के साथ जनपद हरदोई विकास के पथ पर अग्रसर है। जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा प्रदेश के यशस्वी मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की गयी। जिसमें जनपद हरदोई के सर्वांगीर्ण विकास हेतु सण्डीला हरदोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण SHIDA की स्थापना, जनपद हरदोई में विशाल सोलर पार्क की स्थापना, गंगातट राजघाट बिलग्राम में पक्काघाट बनवाने व राजकीय गेला घोषित कराने, ऐतिहासिक विक्टोरिया हॉल हरदोई को संग्रहालय के रूप में विकसित किये जाने एवं साण्डी पक्षी विहार में सर्किट हाउस के निर्माण हेतु आग्रह किया गया। बैठक में प्रेम प्रकाश त्रिपाठी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, रोहतास कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी माधव उपाध्याय, विनय कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी, अभियन्ता जिला पंचायत आदि अधिकारीगण तथा जिला पंचायत के सदस्यगण उपस्थित थे।


Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)