जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता भगतजी हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम संस्कार में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेता व दर्जनों गांवों के प्रधान हुए शामिल
ब्रज सेवा संस्थान द्वारा डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मौन धारण कर प्रभु से उनकी आत्मा की शांति की कामना की गईं। (डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा (आरएनआई) राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के पिता एवं कृष्ण मोहन विश्वविद्यालय के संस्थापक मोहन सिंह भगतजी पंचतत्व में विलीन हो गए।गुरूवार वरुथिनी एकादशी को उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पालीडूंगरा पर किया गया।
मोहन सिंह भगतजी ने अपने गांव पाली डूंगरा में छोटा सा शिक्षण संस्थान स्थापित किया था,जो आज विशाल वृक्ष के.एम. विश्वविद्यालय के रूप में संचालित है। उन्होंने अपने ग्रहस्थ जीवन में रहकर अपने पांचों पुत्रों को योग्यवान बनाया।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी उनके सबसे प्रिय पुत्र रहे।
भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के पिता स्वर्गीय मोहन सिंह भगतजी के लिए जिले के राजनीतिज्ञ, उद्योग पति, व्यापारी, शिक्षक और खूटट्ल पट्टी सरदारी के अलावा अन्य सरदारी के लोगों ने उनके मंडी चौराहा स्थित आनंदधाम कॉलौनी, मथुरा पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा और सौंख कस्बे के पाली गांव स्थित उनके पैतृक मकान पर हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र देवी सिंह ने मुखाग्नि दी।इस दौरान उनके साथ कालीचरन, करन सिंह, किशन चौधरी(जिला पंचायत अध्यक्ष), भूप सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान उनके परिजनों में उनके पौत्र-पौत्री नितेश चौधरी, रवि चौधरी, सचिन चौधरी, यश चौधरी(बिट्टू), नवीन चौधरी, पार्थ चौधरी, देव चौधरी, प्रथम चौधरी, ध्रुव चौधरी, पूर्व शिक्षामंत्री पंडित श्यामसुंदर शर्मा, राज्यसभा सदस्य ठाकुर तेजवीर सिंह, विधायक विधान परिषद योगेश नौहवार, भाजपा जिलाध्यक्ष हरी शंकर राजू यादव, नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के चेयरमैन सुरेश सिंह, गोवर्धन नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लम्बरदार, आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण पाच्चजन्य, कार्यवाह धर्मेन्द्र, डॉ. टीपी सिंह, ठाकुर सरदार सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी, हरिओम विद्यार्थी, डॉ. संजय सह कार्यवाहक, डॉ. राजेश फौजदार, संबला, वीरपाल, प्रधान, सोलंकी, प्रताप सिंह राणा, पप्पू प्रधान, यशपाल, राजेन्द्र प्रधान, रोहताश वर्मा, पूर्व सौंख नगर पंचायत चैयरमैन भरत सिंह, एस.पी. गोस्वामी, अजय तौमर, के.एम. मेडीकल कालेज के ए.एम.एस. डॉ. आर.पी. गुप्ता, संजय शर्मा, रामकिशन पाठक, अंकुर अग्रवाल, प्रमोद बंसल, हरिओम शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, श्याम शर्मा, विजय शर्मा, दीपक गोला, नितिन चतुर्वेदी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्रज सेवा संस्थान की बैठक वृंदावन में श्रीकृष्ण शरणम् स्थित कार्यालय में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई।जिसमें प्रमुख समाजसेवी मोहन सिंह भगतजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। साथ ही दो मिनिट का मौन धारण कर प्रभु से उनकी आत्मा की शांति की कामना की गईं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






