जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने डीआईओएस एवं बीएसए को विशेष अभियान की तिथि में विद्यालय खुलवाने के दिए निर्देश
सैक्टर आफिसर संबंधित मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अपना वोट अवश्य बनवाएं।
सहारनपुर, (आरएनआई) निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 के मध्य समस्त मतदान केन्द्रों पर कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां 25 नवम्बर शनिवार, 26 नवम्बर रविवार, 02 दिसम्बर शनिवार, 03 दिसम्बर रविवार नियत है। विशेष अभियान की तिथियों में पदाभिहित अधिकारी व बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण करायेंगे तथा दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष अभियान की तिथियों अवकाश के दिनों में मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी व बीएलओ के बैठने हेतु आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध कराने तथा स्कूल एवं कालेज को खुलवाना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा किऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके और प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु जो भारत के नागरिक है और उस स्थान के सामान्य निवासी है, वह अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रारूप-6 पासपोर्ट साईज फोटो, पते व उम्र सर्टिफिकेट सहित में आवेदन, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने हेतु प्रारूप-7 में तथा निवास परिवर्तन, निर्वाचक नामावली में संशोधन, मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन व दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु प्रारूप-8 में आवेदन आलेख्य अवधि में संबंधित बीएलओ अथवा अपने मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी को दे सकते है। विशेष अभियान दिवस 25 व 26 नवम्बर को नियुक्त सैक्टर आफिसर अपने से संबंधित मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे तथा नियत प्रारूप में सूचना एकत्र करेंगे।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य चैक कर लें तथा निर्वाचक नामावली को स्वच्छ, शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?