बालोतरा जिला डीएसटी एवं सिवाना पुलिस की अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, हरियाणा निर्मित 47 पेटी अवैध शराब की बरामद, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त, तस्कर आसिफ व गौतम गिरफ्तार
बालोतरा (आरएनआई) बालोतरा जिला डीएसटी एवं सिवाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की संयुक्त कार्यवाही, अवैध शराब से भरी एक लग्जरी KIA कार में भरी विभिन्न ब्रान्ड की 47 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद कर तस्कर आसिफ भाई व गौतम सिंह को किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के अनुसार अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में दिनेश थानाधिकारी सिवाना व ईमरान खां उनि. प्रभारी जिला विशेष टीम बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही, अवैध शराब से भरी एक लग्जरी KIA कार में भरी विभिन्न ब्रान्ड की 47 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब को बरामद कर तस्कर आसिफ भाई व गोतम सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस कार्यवाही:- जिला डीएसटी प्रभारी ईमरान खां उनि. प्रभारी जिला विशेष टीम बालोतरा की सूचना पर भारतमाला टोल सरहद मुठली के पास सिवाना से बालोतरा की ओर जाने वाली रोड़ पर स्थित नागाणाराय होटल के पीछे बाड़े में छिपा कर गुजरात जाने की फिराक में खड़ी की गई एक लग्जरी कार नंबर जीजे 23 सीजी 6777 को जब्त कर कार में भरी अवैध शराब रॉयल स्टेज के 17 कार्टुन व 99 खुली बोतलें तथा रॉयल चैलेंजर के 17 कार्टुन व 56 खुली बोतलें इस प्रकार कुल 47 कार्टुन अवैध शराब जब्त की गई। कार चालक आसिफ भाई सहित कार में सवार गौतमसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध शराब की पेटियों व खुली बोतलों को कार की सीटों के नीचे व डिग्गी में छुपा कर परिवहन करते थे। उक्त आरोपीयान द्वारा अवैध शराब से भरी कार धवल निवासी कड़ी कलोल गुजरात ने साथ में रहकर भीमडी (हरियाणा) के पास से भरा कर आगे धानेरा गुजरात ले जाना बताया। आरोपीयान को गिरफ्तार कर खरीद व सप्लाई के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण किया जा रहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






