जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का किया गया आयोजन

सिंचाई कमांड एरिया के कृषकों से सिंचाई राजस्‍व की बकाया राशि की करें वसूली - कलेक्‍टर। 

Nov 5, 2024 - 19:29
Nov 5, 2024 - 19:29
 0  324
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का किया गया आयोजन

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में रबी सिंचाई वर्ष 2024-25 हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा जलप्रदाय व्यवस्था के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
बैठक में जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री संजय जैन एवं एमएस नरवरिया ने बताया कि जिले के अधीन जल संसाधन विभाग के दो संभाग क्रमश: जल संसाधन संभाग, गुना एवं जल संसाधन संभाग राघौगढ़ स्थापित हैं। जिले के कार्य क्षेत्र में 5 मध्यम 53 लघु योजनायें एवं 20 स्टापडेम/बैराज/डायवर्सन वियर निर्मित हैं। निर्मित तालाबों की कुल रूपांकित क्षमता 38799 हेक्टर है। इस वर्ष जिले में 30 सितंबर 2024 तक 1212.5 मि.मी. वर्षा हुई है। जिले की औसत वर्षा 1053.50 मि.मी. है। 

तालाबों की जल भराव क्षमता के आधार पर वर्ष 2024-25 के लिये एजेन्डा अंतर्गत विभिन्न तालाबों से आम नागरिकों की माँग अनुसार पेयजल व अन्य प्रयोजनों हेतु जल आरक्षित रखा जाता है। मानसून वर्ष 2024 के दौरान हुई वर्षा से बांधों तथा नहरों, स्टापडेम, बैराजों को पहुंची क्षति के सुधार कार्य का  आंकलन एवं उनका समयबद्ध संधारण एवं बहते हुये पानी को तुरंत रोककर संग्रहण कर त्वरित कार्यक्रम का निर्धारण किया जाता है। पेयजल, औद्योगिक मांग एवं वाष्पीकरण उपरांत शेष उपलब्ध जल से रबी सिंचाई हेतु ऐलान किया जाता है। सिंचाई जल प्रवाह के दौरान कतिपय तत्वों द्वारा किये जाने वाले सिंचाई अपराधों पर नियंत्रण के उपाय के लिये स्‍थानीय पुलिस से सहयोग लिया जाता है। 

इस दौरान कलेक्‍टर ने बताया कि तालाबों के नहर कमांड के क्षेत्र में आने वाले कृषकों से सिंचाई की राजस्‍व वसूली की जावे। इसी प्रकार जिन नगरीय निकायों पर सिंचाई का राजस्‍व बकाया है, उनसे भी राजस्‍व की वसूली की जावे। बैठक के दौरान जल संसाधन संभाग के कार्यपालन यंत्री संजय जैन एवं एमएस नरवरिया, महाप्रबंधक जल जीवन मिशन एसएस यादव, गेल एनएफएल के प्रतिनिधि सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow