जिला अस्पताल में अनावश्यक एवं अवांछित वाहनों का प्रवेश प्रत्येक दशा में रोका जायेः- जिलाधिकारी
हरदोई ( आरएनआई)जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को निर्देशित करते हुए कहा है कि दोनों प्रवेश द्वारों से दो पहिया व चार पहिया वाहनों को निरंतर प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के आवागमन में अनावश्यक कठिनाइयां होती हैं तथा विशेष परिस्थितियों में एम्बुलेंस व मरीजों के परिजन की गाड़ी को ही सम्बंधित वार्ड तक जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी कई अवसरों पर निर्देशित किया गया है कि अस्पताल परिसर में केवल उसी वाहन को प्रवेश दिया जाये जिस वाहन में मरीज हो और मरीज को उतारने के बाद उस वाहन को भी पार्किंग स्थल में पार्क करने हेतु कहा जाये। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय में कार्यरत स्टॉफ के समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों की भी निर्धारित स्थल पर पार्किंग करायी जाये। मरीजों के वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को अस्पताल परिसर के अंदर किसी भी दशा में प्रवेश न दिया जाये। इसके लिए आवश्यक है कि मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्डाे की तैनाती कर उन्हें इस बात का प्रशिक्षण दिया जाये कि कौन सा वाहन अस्पताल के अंदर प्रवेश करेगा। अस्पताल परिसर में अनावश्यक एवं अवांछित वाहनों का प्रवेश प्रत्येक दशा में रोका जाये।
What's Your Reaction?