जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील पुवायां में संपन्न हुआ
अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई द्वारा तहसील दिवस के दौरान अनुपस्थित होने पर जवाब तलब
शाहजहांपुर/07.10.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुवायां में फरियादियों की सुनी समस्याएं कई शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें। साथ निस्तारित की गई शिकायतों का फॉलोअप भी करें तथा शिकायतकर्ता का निस्तारण के उपरांत फीडबैक भी अवश्य लें।
सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के दौरान अधिक शिकायते पुलिस विभाग की 44, राजस्व 24, विकास विभाग 06, शिक्षा 02, समाज कल्याण 01 तथा अन्य विभागों की 21 शिकायतों सहित अन्य प्रकरणों से संबंधित कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने प्राप्त सभी शिकायतों को अग्रिम कार्यवाही हेतु समंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्धारित समयवधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के दौरान राजस्व कि अधिक शिकायतें आने पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त कि। उन्होने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व संबधित शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निस्तारण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये साथ ही शिकायतों के निस्तारण उपरान्त फीडवैक भी दर्ज करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजीव वाजपेयी ने भी पुलिस विभाग से संबधित शिकायतों को सुनकर संबधित थानों के आंतरित किया। उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका निस्तारण तत्परता के साथ किया जाए।
What's Your Reaction?