जिलाधिकारी से की विकास योजनाओं की समीक्षा, जिलाधिकारी ने योजनाओं के लाभुकों से किया संवाद
(उमेश कुमार विप्लवी)

हाजीपुर (आरएनआई) सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की स्थिति जानने और फीडबैक के लिए आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने समाहरणालय सभाकक्ष में कई लाभुकों (Beneficiary) के साथ संवाद किया साथ ही पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने इस दौरान हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने इन योजनाओं के कई लाभुकों के साथ समाहरणालय सभागार में संवाद भी किया और योजना क्रियान्वयन के संदर्भ में उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया।
संवाद के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की एक लाभुक महिला ने इस योजना को कारगर बताते हुए इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माताओं की सहायता के लिए है।
इस योजना का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की महिलाओं को मातृत्व लाभ प्रदान करना है।
इसके तहत पात्र महिलाओं को 5000 रूपए की नकद राशि बतौर सहायता दी जाती है।
बैठक में एसडीएम,महुआ, डायरेक्टर डीआरडीए, डीआईओ, एनआईसी,
जीएम, डीआईसी, कार्यपालक अधिकारी, नगर , डीपीएम, आयुष्मान योजना, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, कोऑर्डिनेटर, आईसीडीएस सहित कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






