शाहजहाँपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गौवंश संरक्षण के संबध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित कुल गौसंरक्षण स्थल, वृहद गौसंरक्षण केंद्र, कान्हा गौआश्रय स्थल, मनरेगा गौसंरक्षण स्थल, नगरीय गौसंरक्षण स्थल, जनपद में संरक्षित कुल गौवंशों के संबध में जानकारी ली।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में आगणित निराश्रित गौवंशों की संख्या 9862 है। कुल स्थापित गौसंरक्षण स्थल 96, वृहद गौसंरक्षण केन्द्र 07 है, उन्होने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में टैग्ड करके इनमें उपलब्ध राज्यवित आयोग की धनराशि ग्राम पंचायत से गौ आश्रय स्थल की ग्राम पंचायतों को दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 77 अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में लगभग 6812 गोवंश संरक्षित है तथा लगभग 180 गोपालक कार्यरत है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सिमरा वीरान गोसदन में जगह चिन्हित करके नन्दीशाला निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जाये। उन्होने कहा कि गायों को संरक्षण केन्द्रो में रख-रखाव का विशेष ध्यान रखा जाये, गो संरक्षण केन्द्रों में आलव आदि की व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गोसंरक्षण केन्द्रों में केयर टेकर के रूकने हेतु रूम स्थपित किया जाये। उन्होने कहा कि गो सेवा हमारा राजकीय ही नही, हमारा सामाजिक दायित्व भी है। जिलाधिकारी ने गायों के कृत्रिम गर्भधान कराने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन गोपलाकों का सहभागिता योजनान्तर्गत मानदेय प्राप्त नही हुआ है उनका भुगतान जल्द किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घंनश्याम सागर, सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z