जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में हुई चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी बैठक
![जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में हुई चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी बैठक](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67ab3e67a549b.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि हरैया, नगवा, गिरधर पुर व साखिन पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पेयजल की उचित व्यवस्था करायी जाये। सफाई व शौचालय आदि की व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाएं। शयन स्थल पर झाड़ियों की कटाई व भूमि का समतलीकरण कराया जाये। मार्ग की टूटी नालियों को ठीक कराया जाये। मार्ग की टूटी पुलिया आदि की मरम्मत करा ली जाये। परिक्रमा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। मार्ग में प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सचल मेडिकल टीमों की व्यवस्था की जाये, चिकित्सा शिविर भी बनवाया जाये। पड़ावों पर जेनरेटर की व्यवस्था की जाये। मोबाईल शौचालय स्थापित कराये जाएं। पशु चिकित्सकों की तैनाती की जाये। तीर्थ के सरोवरों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाये। किसी भी श्रद्धालु को नदी को पानी से होकर पार करने से रोका जाये। सड़कों की मरम्मत का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाये। आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनवाये जाएं। पड़ाव स्थल पर बिजली के तारों को खुला न छोड़ा जाये। जिले के प्रवेश स्थल पर तोरण द्वार बनवाया जाये। हर पड़ाव पर दो बड़ी होर्डिंग जिस पर तारीख लिखी हो तथा जिम्मेदारों के मोबाइल नम्बर लिखें हों। इस पर कंट्रोल रूम का नम्बर अंकित कराया जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाये। पड़ाव स्थलों पर चोरी रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार तैनात रहें। पड़ाव में तैनात कर्मचारियों का सत्यापन करा लिया जाये। सभी कर्मचारियों के पहचान पत्र बनवाये जाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सभी सम्बंधित अधिकारी व धर्म गुरु आदि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)