जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न
शाहजहाँपुर (आर एन आई) जिलाधिकारी श्री1 उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा उनका गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील जलालाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 12 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राजस्व, आपूर्ति, पुलिस, कृषि विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, कृषि आदि विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कब्जे से सम्बन्धित प्रकरणों पर भू-मफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉ एण्ड आर्डर के प्रति सतर्कता बरते किसी भी दशा में कानून व्यवस्था खराब न हो। उन्होने ऐसा करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा सिस्टम से कार्य करें, गुंडागर्दी तथा दबंगयी करने वालो पर पैनी निगाह रखे। तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी समाधान किया जाना शासन की प्राथमिकता है। किसी भी दशा में पात्रों को योजनाओं से वंचित नही किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि जो प्रकरण मौके पर निस्तारित होने वाले है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित कराया जाए तथा लाभार्थीपरक योजनाओं से मौके पर ही पात्रों को लाभन्वित कराया जाये। उन्होने कहा कि जिन प्रकरणों में फील्ड विजिट की आवश्यकता है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि लापरवाही करने वालों और निस्तारण में शिथिलता बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
What's Your Reaction?